Ticker

6/recent/ticker-posts

इकबाल बना शाहीन, चंद्रशेखर ने भरी आजादी की हुंकार!



-शहर ने दिखाई एनआरसी-सीएए के खिलाफ नाराजगी


भोपाल ब्यूरो
जिस मुस्लिम समाज की औरतें तीन तलाक पर खामोश रहकर अपनी देशभक्ति और यहां के कानून में आस्था दिखा रहीं थीं, वे ही अब सड़कों पर आकर संविधान रक्षा के लिए आवाज बुलंद कर रही हैं। शाहीन बाग और देशभर में जारी इस तरह के सभी आंदोलन करने वाली महिलाओं को सलाम किया जाना चाहिए। साथ ही दलित समाज को भी इससे सबक लेकर लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए बाहर निकलना चाहिए। हमारे महापुरुषाों ने यही सिखाया है कि न जुल्म करो और न जुल्म सहो और न ही किसी पर जुल्म होते देखकर खामोश बैठो।
दलित नेता चंद्रशेखर आजाद रावण मंगलवार को इकबाल मैदान से शहर की अवाम को संबोधित कर रहे थे। खचाखच भरे मैदान में सभी धर्मों के लोग मौजूद रहकर सीएए-एनआरसी का विरोध कर रहे थे। रावण ने जनसमूह को संविधान की शपथ दिलाते हुए इसकी रक्षा के लिए हमेशा आगे रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा का पतित चेहरा अब उजागर हो चुका है। उसकी बांटने, तोडऩे और एक-दूसरे से अलग करने की नीति जनता भलीभांति समझ चुकी है।
संत नहीं भ्रष्टाचारी है योगी
चंद्रशेखर रावण ने उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि वे संत नहीं, भ्रष्टाचारी हैं। जो संविधान की रक्षा के लिए किए जाने वाले आंदोलन को कुचलने के लिए तमाम मर्यादाओं को पार करने पर उतारू हैं। उन्होंने कहा कि एनपीआर की सीढ़ी चढ़कर देश में एनआरसी आने वाला है और इसके पीछे भाजपा की मंशा यहां की अवाम को शरणार्थी बना देने की है। आजाद ने कहा कि भाजपा की इस कुंठित मानसिकता और घटिया इरादों को इस देश की जनता कभी पूरा नहीं होने देगी।
मंजर ने बांधा समां
अंतर्राष्ट्रीय शायर मंजर भोपाली भी इस इंकलाबी मंच पर मौजूद थे। उन्होंने इस कानून को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हमारी मिट्टी इसी जमीं पर दफन होगी, इसे कोई कानून नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के हाथों हमने अपनी रखवाली का जिम्मा दिया था, अब वे ही हमसे हमारी नागरिकता और देश से ताल्लुक होने का प्रमाण मांग रहे हैं। मंजर ने कहा कि पहले यह लोग साबित करेंं कि इन्होंने या इनके पुरखों ने देश के लिए क्या कुर्बानी दी है। शायर ने अपने अंदाज में कुछ नज्म और गजलों से भी एनआरसी-सीएए का विरोध जाहिर किया। जिसे सुनकर मजमे में स्फूर्ति की लहर दौड़ गई। 
बहरा मोदी जोर से बोल....
करीब 40 दिन से चल रहे इकबाल मैदान सत्याग्रह में अपने ओजस्वी नारों से लोगों में जोश और उत्साह पैदा करने वाले युसुफ खान और उनकी टीम भी इस सभा में मौजूद थी। उन्होंने जब बहरा मोदी, जोर से बोल... के नारों के साथ अपना हल्ला बोल शुरू किया तो सारा मजमा नारों और सीएए-एनआरसी विरोधी नारों से गुंजायमान हो गया। कार्यक्रम को काजी अजमत शाह मक्की, सईद उल्लाह खान, भंते सागर, इकरा, कोमल अहिरवार, हिमांशु, रजनी कल्याणी, दत्तू मेढ़ाजी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में शिरकत के लिए शहरभर से बड़ी तादाद में विभिनन धर्मों की महिलाएं और पुरुष मौजूद थे। जिसके चलते इकबाल मैदान के आसपास भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। सारी व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। सभा के बाद चंद्रशेखर आजाद रावण ने सत्याग्रह स्थल पर जाकर भी वहां की गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान सत्याग्रह टीम ने अब तक यहां हुए आयोजनों की जानकारी दी और आगे के कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की।


Post a Comment

0 Comments