*पोलेथिन मुक्त भारत NRC,CAA मुक्त भारत*
भोपाल ब्यूरो
सीएए-एनआरसी का विरोध अब धरना, प्रदर्शन, रैलियों, सभाओं से बाहर निकलकर सामाजिक कार्यक्रमों और घरेलू कामकाज में भी पहुंच चुका है। वहीं घर की जरूरतों की वस्तुएं खरीदने जाने के लिए साथ लेकर जाने वाले झोलों पर भी इस तरह के नारे लिखे दिखाई देने लगे हैं। इधर जमीयत उलमा हिंद के प्रदेश प्रेस सचिव हाजी इमरान हारून ने अपनी मुहिम में सीएए-एनआरसी विरोध का नया तरीका जोड़ा है। उन्होंने लोगों को जूट से बने कैरी बेग वितरित करने की शुरूआत की है। ये कैरी बैग कोमी ख़िदमत गार भोपाल के सभी साथियों की और से तक़सीम हो रहे हैं इन बैग पर सीएए, एनआरसी, एनपीआर वापस लो का नारा बुलंद किया गया है। हाथों में इन बैग के साथ घूमने वाले इस विरोध अभियान का हिस्सा माना जाएंगे। इसी नजरिए से इन बैगों का वितरण किया जा रहा है। भारत की एकता टूटने नहीं देंगे, हिन्दुस्तान जिंदाबाद जैसे नारों से सजे इन बैगों पर अपीलकर्ता के रूप में भोपाल के खिदमतगारों का नाम शामिल किया गया है। हाजी इमरान का कहना है कि इस तरह से वे जहां काले कानून का विरोध दर्ज करा रहे हैं, साथ ही पॉलिथिन मुक्त भारत की कल्पना को भी आगे बढ़ा रहे हैं। उनका कहना है कि लोगों को यह बैग इस ताकीद के साथ सौंपे जा रहे हैं कि वे बाजारों में जब भी कोई सौदा लेने जाएंगे तो अपने साथ इस बैग को जरूर लेकर जाएंगे। आज भोपाल शहर में हाजी मोहम्मद इमरान, मुजाहिद मोहम्मद खान कोमी ख़िदमत गार भोपाल, मुफ़्ती मोहम्मद राफे, हाफ़िज़ ईस्माइल बैग, मोहम्मद कलीम एडवोकेट महा सचिव जमीअत उलमा मध्यप्रदेश, मोहम्मद फरहान, शम्सुल हसन बल्ली सयुंक्त संघर्ष मोर्चा, ज़ाहिद भाई, नवेद भाई, मोहम्मद आमिर, शाज़ेब, राजेश तोमर, विकास बोयत, भानु भाई, ने आज ख़िदमत गार भोपाल की और से कैरी बैग तक़सीम किए और NRC, CAA पर भोपाल के ख़िदमत गारों की और से विरोध दर्ज कराया *वही हाजी इमरान ने भारत सरकार से मांग की है कि शाहीन बाग़ में प्रोटेस्ट में शामिल हो रही एक बहन ने शदीद बुखार ठंड की वजह से अपनी मासूम बच्ची को खो दिया है और बुखार की वजह से बच्ची शहीद हो गई अब इस सरकार को अपनी हट धर्मी छोड़ कर CAA बिल वापस लेना चाहिए और कितनी क़ुरबानी चाहती है भारत सरकार की ज़िद के आगे एक माँ की ज़िद ज़्यादा ताक़तवर साबित हो चुकी है हज़ारो माँ ए अपने मासूमो के साथ आज भी वहां मौजूद हैं और ये क़ुर्बानियों का सील सिला जब तक जारी रहेगा जब तक सरकार अपनी ज़िद हट धर्मी नही छोड़ती आज भारत का कोना कोना शाहीन बाग़ बन चुका है हम दुआ करते है कि अल्लाह उस बच्ची की माँ को सब्र करने की ताक़त दे *दूसरी और हाजी इमरान हारून ने पूरे भारत मध्यप्रदेश और भोपाल शहर में शांति पूर्वक चल रहे प्रदर्शन स्थलों सत्यग्रह स्थलों शाहीन बाग़ में स्थलों के सो मीटर के दायरे में कड़ी सुरक्षा वेयस्था करने की मांग की है हाजी इमरान ने ये मांग हाली में हुई शाहीन बाग़ और जामिया में फिरकापरस्त दुवारा गोली बारी को मद्दे नज़र रखते हुए की है हाजी इमरान ने कहा कि पिछले दिनों रात्रि में फ़िरक़ा परस्त ताक़तों के हौसले बुलंद हुए हैं और तीसरी बार ये कायराना हरकत सिर्फ प्रदर्शन कारियों में भय पैदा करने की नाकाम कोशिश है इससे हौसले कम नही होंगे और ताक़त के साथ इसका विरोध जारी रहेगा* *दूसरी और हाजी इमरान ने बताया कि जमीअत उलमा मध्यप्रदेश का हस्ताक्षर अभियान समाप्ति की और हे जो शुक्रवार को डाक के ज़रिए सवा लाख हस्ताक्षर के साथ महा माहिम राष्ट्रपति मोहदय भारत सरकार एवं चीफ जस्टिस आफ इंडिया सुप्रीम कोर्ट को ज्ञापन के साथ भेजने की तैयारी पुनः हो चुकी है जिससे CAA, NRC, के काले क़ानून को वापस लेने में समर्थन मिल सके*
0 Comments