Ticker

6/recent/ticker-posts

कोतमा विधायक सुनील सराफ बोले, सब मिलकर लड़ें काले कानून के खिलाफ लड़ाई


किसी जात, धर्म, समुदाय नहीं बल्कि पूरे देश के संकट का समय 
खान अशु
भोपाल। देश का संविधान इसकी आत्मा है, यहां की संस्कृति इसकी रूह और इस देश की गंगा-जमनी तहजीब सारी दुनिया के लिए मिसाल। अपने निहित स्वार्थों के लिए केंद्र की भाजपा सरकार देश की आत्मा, इसकी रूह और यहां की सदियों पुरानी संस्कृति को नेस्तनाबूद करने पर आमादा है। संघीय मानसिकता से ओतप्रोत ये पार्टी अंग्रेजों की फूट डालो, राज करो की सियासत पर आगे बढ़ते हुए देश के कई टुकड़े करना चाहती है। अपनी सत्ता को बरकरार रखने के लिए इसने देश को बड़े संकट में झोंक दिया है। ये लड़ाई किसी एक धर्म, जाति, समुदाय या सम्प्रदाय की न होकर पूरे देश की है, इसे सबको मिलकर लडऩा होगा।
कोतमा विधायक सुनील सराफ ने ये बात कही। राजधानी में एक मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एनआरसी-सीएए के बहाने देश की अवाम का ध्यान उस संकट से हटाना चाहती है, जिसकी वजह से आज देश का हर नागरिक परेशान है। महंगाई, बेरोजगारी, असुरक्षा से लेकर गतज़् में जा चुकी अर्थव्यवस्था से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऊलजलूल निर्णय लेकर देश पर थोपे जा रहे हैं। सराफ ने कहा किसी धर्म को लक्ष्य कर बनाया जाने वाला कोई कानून इस देश का कोई भी नागरिक स्वीकार नहीं कर सकता। हिन्दू-मुस्लिम की लड़ाई करार देने के लिए सत्यग्रह और आंदोलन को लगातार कुचलने और बदनाम करने की साजिश भाजपा कर रही है। लेकिन देश की अवाम अब हर पैंतरे और षड्यंत्र को समझती है और उसका मुंहतोड़ जवाब देना भी जानती है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि दिल्ली से लेकर भोपाल तक में जारी काले कानून विरोधी अभियान में कांग्रेस पूरी तरह साथ है और वह भाजपा के दोमुखी चेहरे का पर्दाफाश करके ही दम लेगी। सराफ  ने कहा कि वे अपने क्षेत्र से लेकर प्रदेश के कई इलाकों में जारी सत्याग्रह में शामिल हुए हैं। भविष्य में भी हर उस आंदोलन में प्रदेश की जनता के साथ खड़े रहेंगे, जो आमजन के लिए मुश्किल हालात बनाता है। एक सवाल के जवाब में विधायक सराफ ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश की नई तस्वीर गढऩे के लिए अग्रसर हैं। भाजपा जितने कदम सरकार को डिस्टर्ब करने की कोशिश करती है, प्रदेश सरकार उतनी ही मजबूत होती जा रही है। उन्होंने कहा कि मुंगेरीलाल की तरह हसीन सपने देखने वाली भाजपा का अरमान कभी पूरा नहीं होगा और ये सरकार अपना कार्यकाल सफलता के झंडे गाड़ कर पूरा भी करेगी और बारम्बार यहां अपना वर्चस्व कायम रखेगी। 


Post a Comment

0 Comments