Ticker

6/recent/ticker-posts

मिकेप्स ने स्टूडेंट्स को दिए एग्जाम टिप्स

खोफ से नहीं, जोश और होश से करें इम्तेहान की तैयारी
 मिकेप्स ने स्टूडेंट्स को दिए एग्जाम टिप्स


भोपाल ब्यूरो
एग्जाम फीवर बच्चों को न सिर्फ परेशान कर देता है बल्कि उनके भविष्य को भी मुश्किल में डालने के हालात पैदा कर देता है। बेहतर होगा कि बच्चे इम्तेहान की तैयारी खोफ के साथ नहीं, जोश और होश के साथ करें। कामयाबी दौड़कर उनके पीछे आएगी, उन्हें सफलता के लिए भागना नहीं पड़ेगा।
मिकेप्स संस्था द्वारा स्टूडेंट्स को एग्जाम टिप्स देने के लिए खास प्रोग्राम रविव को आयोजित किया गया था। अगले माह शुरू होने दसवीं और बारहवीं के परीक्षार्थियों को समझाते हुए डॉ मेहताब आलम ने कहा कि अपना सारा ध्यान तीन डी पर लगाएं तो आपके हिस्से में तीन टी की कामयाबी होगी। तीन डी को समझाते हुए उन्होंने डेडीकेशन, डिवोशन और डिटरमिनेशन का जिक्र किया। इसके बदले में मिलने वाले तीन टी को स्पष्ट करते हुए इसे तालीम, तदबीर और तंजीम से जोड़ा। डॉ मेहताब ने अभिभावकों को ताकीद की कि परीक्षा के ऐन पहले बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेशर डालने से मना किया। उन्होंने कहा कि इसके बदले बच्चों की सतत स्टडी और उनकी तैयारी का ख्याल रखा जाए ताकि ऐन वक्त पर बच्चों को परीक्षा किसी बोझ की तरह न लगें। कार्यक्रम में डॉ शबनम और मिकेप्स के डॉ ज़फ़र हसन ने भी बच्चों को परीक्षा से सम्बन्धित टिप्स दिए। इस मौके पर मिकेप्स द्वारा बच्चों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप के चेक भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स, उनके परिजन, नागरिक मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments