Ticker

6/recent/ticker-posts

पर्यावरण की फ़िक्र आए इरफान

पर्यावरण की फ़िक्र आए इरफान, रेखाओं से दिए कई संदेश



भोपाल ब्यूरो
हमारे घर मेहमान आए हैं, आपके घर एक्स्ट्रा ऑक्सीजन सिलेंडर है क्या....? पर्यावरण के बिगड़ते हालात को दर्शाती ये तस्वीर कार्टूनिस्ट की फिक्रभरी तूलिका से उभरी है। 
मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान अपने कार्टून जखीरे के साथ भोपाल में हैं। पर्यावरण संरक्षण को लेकर दर्जनों कार्टून स्वराज गेलरी में लगाए गए हैं। दो दिन चलने वाली इस कार्टून प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार सुबह जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने किया। इरफान का मानना है कि आज दुनिया में हजारों समस्याओं का डेरा है, जिनके लिए सामाजिक, सियासी, शासकीय स्तर पर आवाज़ उठती रहती हैं, लेकिन जो असल समस्या पर्यावरण के बिगाड़ से होने वाली हैं, उनकी तरफ किसी का ध्यान नहीं है।


चंद लकीरों से बड़ी बात
कार्टूनिस्ट इरफान खान मूल रूप से ग्वालियर के बाशिंदे हैं और बरसों से दिल्ली के अखबारों में अपनी तीखी टिप्पणी वाले कार्टून के जरिए अपनी बात दुनिया तक पहुंचा रहे हैं। चंद लकीरों, छोटे केप्शन और तयशुदा किरदारों के माध्यम से इरफान बड़े बड़े मसलों पर अपना नजरिया पाठकों के सामने रख देते हैं। इरफान कहते हैं कि बात कहने का माध्यम कोई भी हो, असल मज़ा तब है, जब उस बात का तीर सीधे वहां तक पहुंच जाए, जिसको लक्ष्य किया गया है। वे कहते हैं कि कार्टून महज किसी की निंदा या उपहास उड़ाना नहीं है, बल्कि एक हलके फुल्के अंदाज के जरिए किसी को उसकी भूल, गलती या गुनाह का अहसास कराना. 


Post a Comment

0 Comments