Ticker

6/recent/ticker-posts

सेल्फ लोडिंग मिक्सर मशीन के लिए बढ़ रही लोगों की दीवानगी


पूरे दिन का काम घंटों में, खर्च भी कम, मुनाफा भी ज्यादा
-सेल्फ लोडिंग मिक्सर मशीन के लिए बढ़ रही लोगों की दीवानगी
भोपाल ब्यूरो
जितना खूबसूरत उसका डिजाइन है, उतना ही दिल खुश करने वाला उसका काम। जिस छोटी लागत से उसका साथ हासिल किया जाना आसान है, उससे होने वाली आमदनी का आंकड़ा भी इसको पसंद करने की एक बड़ी वजह। पूरे दिन का काम चंद घंटों में कर देने वाली नई सेल्फ लोडिंग कांक्रीट मिक्सर मशीन के लिए लोगों की दीवानगी का आलम यह है कि अपनी आमद के छोटे से समय में ही उसने कई घरों पर दस्तक दे दी है। मप्र अकेले में ही इसकी दसवीं जगह पहुंच हो चुकी है। 
बाबा आदम के जमाने के इक्विपमेंट और थके-थकाए मेन पॉवर के भरोसे चलते आ रहे कंस्ट्रक्शंस वर्क को गति देने के लिए आधुनिक दौर की मशीनों की आमद का सिलसिला अब तेज हो चला है। जहां रेत, सीमेंट, गिट्टी को मिक्स करने के लिए पुरानी मशीनों और मजदूरों के भरोसे करने में सारादिन की मशक्कत लगा करती थी, वही काम अब चंद घंटों में होने लगा है। इसके साथ तैयार होने वाले मटेरियल में एकरूपता और गुणवत्ता का प्लस पाइंट भी जुड़ा हुआ है। आधुनिक दौर की सेल्फ लोडिंग कांक्रीट मिक्सर के मप्र के अधिकृत विके्रता आशीष सिन्हा और अनिल जैन बताते हैं कि मशीन की फिलहाल प्रदेश में नई आमद है, लेकिन छोटे समय में ही इसने अपने दौर की दूसरी कंपनियों की मशीनों को पीछे छोड़ दिया है। वे बताते हैं कि प्रदेश में अब तक एक दर्जनभर मशीनों की पहुंच हो चुकी है। नाईल कंस्ट्रक्शंस के फैसल खान और एजाज खान को इसकी डिलीवरी समारोहपूर्वक दी गई। इस मौके पर राजधानी और आसपास के कई शहरों के कंस्ट्रक्टर्स ने मौजूदगी दर्ज कराकर इस नई मशीन के लिए अपनी रुचि दर्ज कराई। उन्हें मशीन की खूबियां और बारीकियां समझाते हुए आशीष और अनिल ने बताया कि सेल्फ लोडिंग कांक्रीट मिक्सर की 2 क्यूबिक मीटर मशीन की श्रेणी मे सीवीमैक इंजिनीयरिंग हैदराबाद द्वारा निर्मित सिविमेक-2 जो कि 2 क्यूबिक मीटर की मशीन है। मात्र 4 महिने की अवधि में प्रदेश में ये 10वीं मशीन डिलेवरी की गई और इस मशीन को ग्राहकों द्वारा बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है। ग्राहकों की पहली पसंद बन जाने की वजह स्पष्ट करते हुए आशीष और अनिल ने सिविक की खासियतों का जिक्र किया। उन्हींने बताया कि इस पसंद की वजह मशीन की आकर्षक कीमत, 3 साल की वारंटी, एक घंटे में 8 क्यूबिक मीटर की उत्पादन क्षमता, सस्ते स्पेयर पार्ट, भरोसेमंद सर्विस, मशीन की मजबूती और किफायती डीजल खपत प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि इस मशीन को ज्यादातर वे ग्राहक खरीद रहे हैं, जो पहले से अन्य कंपनियों की मशीनों को संचालित कर रहे हैं। ये मशीन ग्राहकों को अपनी अधिक प्रोडेक्टिविटी की वजह से दूसरी मशीनों के मुकाबले करीब 23 लाख रुपए अतिरिक्त कमा कर देती है और इसकी वर्किंग लाइफ भी 3 साल ज्यादा है। 


Post a Comment

0 Comments