Ticker

6/recent/ticker-posts

जहीर खान ने डे नाईट टी20 का शुभारंभ किया

जहीर खान ने डे नाईट टी20 का शुभारंभ किया


भोपाल । फेथ क्रिकेट क्लब  के मैदान पर हुआ राष्ट्रीय मैच भोपाल। राजधानी में आज से टी 20 राष्ट्रीय मैच का शुभारंभ करने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर जहीर खान  पहुंचे। यह मैच रातीबड़ नें स्थित फेथ क्रिकेट क्लब के मैदान पर खेल जा रहा है। मैच के शुभारंभ के अवसर पर चर्चा हुई। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम की हार पर उन्होंने बताया कि ऐसा होता रहता है पहली बार टीम हारी है यह सभी के साथ होता है आगे अच्छा प्रयास से अच्छा परिणाम आएगा। हां खासतौर से आज  महिला दिवस पर अफसोस  हुआ है। अपने यहा महिलाओं को सम्मान अधिक दिया जाता है।वहीं महेंद्र धोनी की वापसी को लेकर कहा कि उन्होंने  क्रिकेट से सन्यास नहीं लिया है वह कभी भी वापसी कर सकते हैं । वहीं अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेटर जोगेंद्र शर्मा से टीम में चयन को लेकर पूछा गया उन्होंने कहा कि चयन में यह होता रहता है कोई बाहर या अंदर यह मेरे  साथ भी हुआ था।


"




Post a Comment

0 Comments