Ticker

6/recent/ticker-posts

कमेटी ने कर डाली बोर्ड की शिकायत

कमेटी ने कर डाली बोर्ड की शिकायत
-नियमाविरुद्ध कार्यवाहियों को लेकर प्रशासक और सीइओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
भोपाल ब्यूरो
आमतौर पर मुख्यालय या बड़ी संस्था द्वारा अपने मातहत दफ्तर या उसके कर्मचारियों/पदाधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने का रिवाज है। लेकिन मप्र वक्फ बोर्ड द्वारा बनाई गई एक कमेटी ने मुख्यालय के बड़े ओहदेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। संबंधित थाने के अलावा केन्द्रीय मंत्री से लेकर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और सभी संबंधित विभागों को इस बाबद चि_ी भेजी गई है। कमेटी का आरोप है कि बोर्ड प्रशासक और सीइओ द्वारा नियमविरुद्ध कार्यवाहियां की जा रही हैं, जो वक्फ अधिनियम का उल्लंघन है। 
मामला राजधानी की एक वक्फ प्रबंधन कमेटी से जुड़ा है। राजधानी के हमीदिया रोड पर स्थित एक बेशकीमती जमीन पर स्थित कब्रस्तान के लिए बनाई गई इस कमेटी के जिम्मेदारों का कहना है कि मप्र वक्फ बोर्ड के प्रशासक निसार अहमद और सीईओ मोहम्मद अहमद वक्फ एक्ट 1995 संशोधित 2013 का उल्लंघन व नियमों-कानूनों को ताक पर रखकर व्यागतिगत द्वेष के साथ
कार्यवाहियाँ की जा रही हैं। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील को भेजी चि_ियों में उन्होंने लिखा है कि वक्फ बोर्ड ने थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज को भेजे गए पत्र क्र.188/1/आर-भोपाल/2014/6025 से 6027 दिनांक 24-09-2019 में वर्ष 2019 लिखने की बजाए वर्ष 2014 लिखा है। इसी तरह इन्होंने वक्फ पंजीयन क्रमांक भी गलत लिखा है। प्रबंधन कमेटी ने आशंका जाहिर की है कि यह गलती जानबूझकर की गई है और किसी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि वक्फ बोर्ड द्वारा नगर निगम के जोनल अधिकारी जोन 4 के एक पत्र पर बिना किसी जांच के ही कार्यवाही कर दी है। बोर्ड की इस कार्यवाही से वक्फ को घोर क्षति पहुंची है। 


Post a Comment

0 Comments