Ticker

6/recent/ticker-posts

मिन्नतें काम आईं, दुआएं हुईं कुबूल, 13 को रूबात का ड्रॉ


मिन्नतें काम आईं, दुआएं हुईं कुबूल, 13 को रूबात का ड्रॉ भोपाल ब्यूरो


सफर ए हज पर जाने वाले भोपाल रियासत के मुसाफिरों को राहत मिलने के रास्ते आसान होते नज़र आने लगे हैं। सऊदी अरब में मौजूद रूबात के लिए इसी सप्ताह ड्रॉ करने की तैयारी कर ली गई है। पिछले कई दिनों से इन बातों की चर्चाएं चल पड़ी थी कि सम्भवतः इस बार हाजियों को रूबात की सहूलियत नहीं मिल पाएगी।
ओकाफ ए शाही ने हज सफर  के दौरान भोपाल रियासत के हाजियों के मक्का शरीफ में ठहरने के लिए  रूबात के आवंटन के लिए 13 मार्च की तारीख तय की है। मोती मस्जिद में सुबह 9 बजे होने वाले ड्रॉ के दौरान भोपाल, रायसेन और सीहोर जिले के हाजियों के लिए मक्का की रूबात तय की जाएगी। यहां मौजूद कम जगह के चलते रियासत से जाने वाले हाजियों में से नाम ड्रॉ द्वारा निकाले जाते हैं। जबकि मदीना में यहां से जाने वाले सभी हाजियों को ठहरने की फ्री जगह उपलब्ध कराई जा रही है। गौरतलब है कि नवाब भोपाल ने अपने शासनकाल के दौरान सऊदी अरब में रूबात का निर्माण करवाया था। जिनमें भोपाल रियासत के हाजियों को निशुल्क ठहरने की सहूलियत होती है। इस सुविधा से एक हाजी को हज खर्च में करीब 35-40 हजार रुपए की बचत हो जाती है।



बनी थी असमंजस की स्थिति
सऊदी अरब में मौजूद रूबात को लेकर पिछले कुछ समय विवाद की ख़बरें अा रही हैं। बताया जा रहा है इन रूबात की व्यवस्था सम्हालने वाले शाही ओकाफ़ और सऊदी सरकार के बीच बने हालात के बीच कहा जा रहा था कि रूबात पर ताला लगा दिया गया है, जिससे इस बार हाजियों को ठहरने के लिए मुफ्त व्यवस्था नहीं मिल पाएगी। 


 
किस्त जमा करने में हो रही देरी
हज सफर के लिए चयनित हाजी सफर खर्च की पहली किस्त 81 हज़ार रुपए जमा कर चुके हैं। जबकि अगली किस्त के तौर पर उन्हें एक लाख बीस हजार रुपए जमा करने के लिए कहा गया है। 15 मार्च तक किस्त अदा करने के लिए कहा गया है। लेकिन रूबात का फैसला न होने की वजह से भोपाल रियासत के हाजियों के सामने असमंजस के हालात बने हुए हैं। रूबात ड्रॉ होने के बाद भी हाजियों को रकम जमा करने के लिए माकूल वक्त नहीं मिल पाएगा। शुक्रवार को ड्रॉ होने के बाद शनि और रविवार की बैंक छुट्टी होने के चलते रकम जमा नहीं कर पाएंगे। जबकि सोमवार को किस्त जमा करने की तारीख गुजर चुकी होगी।


Post a Comment

0 Comments