Ticker

6/recent/ticker-posts

उलेमाओं का ऐलान, कागज़ नहीं दिखाएगें...!


उलेमाओं का ऐलान, कागज़ नहीं दिखाएगें...! 
भोपाल ब्यूरो
जहां एक तरफ प्रदेश में सरकार गिराने और बचाने की कवायदें चरम पर है, वहीं दूसरी और सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर भी घमासान तेज होता दिखाई दे रहा है। अब तक सामाजिक संगठनों द्वारा चलाए जा रहे खामोश आंदोलन में अब मजहबी उलेमाओं ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी है। 
पीर शिराज मियां मुजद्दीदी की अगुआई में हुई इस बैठक में सभी धर्मगुरुओं ने सरकारी अफसरों और कर्मचारियों को कोई भी कागज़़ नहीं दिखाने का ऐलान कर दिया है। सन्नी, शिया, बोहरा और दीगर फिरकों के उलेमाओं ने पहली अप्रैल से शुरू होने वाले हृक्कक्र का पूरी तरह से बायकॉट करने का आह्वान किया है। बैठक में शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी, मुफ्ती अबुल कलाम, मुफ्ती रहीम उल्लाह, डॉ ओसाफ शाहमीरी खुर्रम के अलावा बड़ी तादाद में उलेमा और शहरी मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments