Ticker

6/recent/ticker-posts

वर्षा के प्रभाव से भीग सकता है प्रदेश


वर्षा के प्रभाव से भीग सकता है प्रदेश


भोपाल। आगामी 48  घंटों के दौरान इस दौरान रीवा एवं शहडोल संभागों में कुछ स्थानों पर एवं जबलपुर एवं भोपाल में कहीं-कहीं वर्षा के साथ बिजली / ओले / आंधी हवा (गति 40-50 किमी प्रति घंटे तक) की बहुत संभावना है।*
कल का पश्चिमी विक्षोभ और अधिक शक्तिशाली  हो गया है और अब इसे मध्य पाकिस्तान एवं आसपास के क्षेत्रों में पर 'पश्चिमी अवसाद(वेस्टर्न डिप्रेशन)' के रूप में इसके संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण के साथ ऊपरी ट्रोपोस्फेरिक स्तर तक फैला हुआ है,  देखा जा रहा है। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर स्थित इससे प्रेरित कम दबाव क्षेत्र अब उपरोक्त प्रणाली में विलय हो गया है। अरब सागर से उत्तर-पश्चिम भारत तक नमी आ रही  है और अगले 36 घंटों के दौरान इसके जारी रहने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी से निम्न स्तर की ईस्टरली (पश्चिमी हवाएं) उत्तरपश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में प्रवेश कर रही हैं और अगले 24 घंटों के दौरान जारी रहने की संभावना हैं। मध्य-स्तर के वेस्टरली और निचले स्तर के ईस्टरली  के बीच परस्पर  के प्रभाव के तहत, मध्य प्रदेश में निम्नलिखित मौसम की उम्मीद है: 12 से 13 मार्च 2020 के दौरान, 13 मार्च को अधिकतम तीव्रता के साथ, पूर्वी मध्य प्रदेश में कहीं कहीं से कुछ स्थानों पर  गरज के साथ मध्यम  वर्षा, बिजली / ओले / आंधी हवा (गति 40-50 किमी प्रति घंटे तक) की बहुत संभावना है। 
आगामी 48  घंटों के दौरान इस दौरान रीवा एवं शहडोल संभागों में कुछ स्थानों पर एवं जबलपुर एवं भोपाल में कहीं-कहीं वर्षा के साथ बिजली / ओले / आंधी हवा (गति 40-50 किमी प्रति घंटे तक) की बहुत संभावना है।


Post a Comment

0 Comments