Ticker

6/recent/ticker-posts

अल सुबह किचन सेंटर में जुट जाती हैं पूर्व पार्षद


लगातार कर रही हैं खाने की जरूरतों की पूर्ति
भोपाल। नरेला क्षेत्र की वार्ड 70 की पूर्व पार्षद सुषमा चौहान खुद के हाथों से बनाया खाना खिलाकर लोगों की मदद में लगातार जुटी हैं। एक ओर जहां संक्रमण के खतरे के चलते लोगों में हाइजीन और साफ-सफाई की अपील लगातार की जा रही है, इस बात का वे खुद ही पूरा ख्याल रख रही हैं। उनके किचिन सेंटर में खाना पूरी सफाई से बने और स्वच्छ हाथों से इसे बनाया जाए इसके लिए वे खुद ही कमान संभाल रहीं हैं और खुद ही पूरा खाना तैयार करने में लगी रहती हैं। वे कहती हैं कि ईश्वर की यह कृपा है कि उन्हें किसी भी तरह से मानवता की सेवा करने का अवसर मिल रहा है। उनके पास जितनी शक्ति है वे उससे अधिक लोगों के लिए खर्च करने के लिए तैयार हैं। उनके साथ लगातार सेवा में जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए वे कहती हैं कि सभी लोगों ने तन-मन-धन से लोगों की मदद की है। 


Post a Comment

0 Comments