भोपाल में बह रही गंगा जमुनी तहजीब की अविरल धारा
भोपाल फ़ूड सर्विस ने 85 किचन के माध्यम से 50000 ग़रीब परिवारों तक लोक डाउन में प्रतिदिन भोजन प्रदान कर क़ायम की भोपाल की गंगा जामुनी तहज़ीब की अनोखी मिसाल किचन लोकेशंस तथा उन्हें चलाने वाले स्वयम् सेवी व्यक्तियों का विवरण excell sheet में हे
भोपाल किचन के सभी स्वयम् सेवियों को उनके जज़्बे के लिए सलाम।
भोपाल। एक और जब समूचा विश्व करो ना जाए ऐसा महामारी से जूझ रहा है ऐसे में भारत में अनेकता की एकता की वह गंगा बह रही है जिसके लिए वह समूचे विश्व में प्रसिद्ध है। यही हाल कमोबेश मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी देखने को मिल रहा है जहां पर भोपाल के लोगों ने गंगा जमुनी तहजीब की वह मिसाल पेश की है जो अपने आप में एक शानदार उदाहरण बन रही है।
हाल ही में भोपाल फूड सेंटर द्वारा जारी की गई लिस्ट में जिन 90 सेंटरों का जिक्र किया गया है उसमें दावा किया गया है कि लॉक डाउन के चलते ना जाने कितने ही स्वयंसेवी ओं द्वारा ना केवल भूखों को भरपेट भोजन कराया जा रहा है बल्कि जी जान से उनकी सेवा में जुटे हैं। ऐसी भी कई तस्वीरें सामने आई है जिसमें निरीह और बेजुबान जानवरों को भी खाना खिलाने की मिसाल पेश की जा रही है।
इस मुसीबत की घड़ी में भोपाल वासियों ने जिस तरह से गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम की ही वह वाकई में एक शानदार और स्वर्णिम मिसाल कही जाएगी।
इस संकट की घड़ी में ना केवल भूखों को भरपेट खाना खिलाया जा रहा है बल्कि ऐसे मुसीबत सदा लोगों के लिए दवाएं और राहत सामग्री से भी पूरी मदद की जा रही है जिसे देख कर मानवता मुस्कुरा रही है। यह ऐसा समय है जबकि कुदरत ने अपने बंदों को उस बंदे की खिदमत करने का मौका दिया है जिसमें वह ऊपर बैठा बेशक खुदा भी मुस्कुरा रहा होगा।
0 Comments