जमीयत उलेमा ए हिंद का अभियान जारी
भोपाल। जमीयत उलेमा ए हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने अपने संदेश में जमीयत उलेमा की सभी जिला स्तरीय शाखाओं को कहा है कि वह अपने अपने ज़िलों में जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करें। देश में जारी लॉक डाउन का आज 20वां दिन है जैसे-जैसे दिन गुज़रते जा रहे हैं। दैनिक मजदूर और गरीबों की समस्याओं में भी बढ़ोतरी होने की संभावनाएं बढ़ रहीं हैं। मौलाना मदनी ने कहा कि आज जो स्थिति है और जिस तरह बड़े स्तर पर आम मजदूरों के सामने जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर अनेक कठिनाइयां खड़ी हुई हैं। इसमें लोगों को सरकारी सहायता के सहारे नहीं छोड़ा जा सकता बल्कि धार्मिक और मानवीय कर्तव्यों को सामने रखते हुए एक प्रबुद्ध भारतीय और विशेष रूप से एक मुसलमान होने के नाते, हमें बिना किसी भेदभाव के मानवीय सेवा यानि लोगों की सहायता करनी चाहिए। भारत के मुसलमानों ने इस देश के लिए सदैव स्वयं को आगे रखकर कार्य किया है। आज का समय भी हमसे इसी तरह के कार्यों से, अपने कर्तव्यों की पूर्ति का आवाह्न कर रहा है। मौलाना मदनी ने जमात के सभी लोगों से कहा है कि वह दृढ़ संकल्प करें कि वह जिस जिले में हों उस जिले में कोई भूखा न सोए।
स्पष्ट रहे कि लाक डाउन के पहले दिन से ही जमीयत उलेमा ए हिंद मजदूरों और गरीबों के लिए देशव्यापी स्तर पर कार्य कर रही है। इस संबंध में जमीयत उलेमा ए हिंद की सभी शाखाएं अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यकता वाले परिवारों तक राशन किट और असहाय लोगों के बीच पका हुआ खाना वितरित कर रही है। देश की राजधानी दिल्ली में पांच हजार राशन किटस बांटी जा चुकी हैं । दूसरी जगह लाकडाउन के हालात से पीड़ित लोग हैं। जमीयत उलेमा ए हिंद के स्वयंसेवक लगातार इन दोनों स्थानों पर पहुंच रहे हैं। इसी तरह देश के दूसरे मेट्रो और कॉस्मोपॉलिटन शहरों में , विशेष रुप से कार्य किया जा रहा है। केंद्रीय कार्यालय को कुछ राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार अब तक कई हज़ार राशन किटस वितरित की जा चुकी हैं। जबकि प्रतिदिन हज़ारो लोगों को पका हुआ खाना खिलाया जा रहा है। हालांकि जमीयत उलेमा ए हिंद की सेवाएं पूरे देश में फैली हैं मगर कुछ राज्यों की तरफ से अभी तक रिपोर्ट्स प्राप्त नहीं हुई हैं इसलिए यह सिर्फ कुछ राज्यों की रिपोर्ट्स की झलक है। इसी रिपोर्ट को आगे बढ़ाते हुए जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के प्रेस सचिव हाजी मोहम्मद इमरान ने कहा कि जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून के मार्गदर्शन में अभी तक भोपाल में 2000 कीट ग़रीबो निर्धन में बांटी जा चुके है और मध्यप्रदेश के कई ज़िलों में ये कार्य जारी है और भोपाल शहर में भी प्रति दिन 500 लोगो को भोजन पैकेट वितरण किए जा रहे हैं जिसमे प्रमुख रूप से मोहम्मद कलीम एडवोकेट, मुजाहिद मोहम्मद खान, मोहम्मद हनीफ़ अय्यूबी, मुफ़्ती मोहम्मद राफे , मौलाना मोहम्मद यासिर,आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं
0 Comments