Ticker

6/recent/ticker-posts

लोगों को लिए घातक हो सकती है सेनेटाइज टनल

संक्रमण मुक्त करने वाली टनल नुकसान देय,अस्पतालों से हटेगी



कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद का बचाने के लिए टनल पर अब खुद ही अस्तित्व बचाने का संकट आ पड़ा है। हालांकि भोपाल में कई स्थानों पर इसका उपयोग शुरू भी नहीं हो पाया है, लेकिन इसके विरोध में खुद डाक्टर्स ने आवाज उठाते हुए इसे इंसानी शरीर के लिए घातक बताते हुए इसे हटाने की वकालत की है। यही कारण है कि जेपी अस्पताल में लगी टनल को भी हटाए जाने की बात कही जा रही है। 


भोपाल।  व्यक्ति को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए विभिन्न अस्पतालों, संस्थाओं और सार्वजनिक स्थलों पर लगाई गई टनल अथवा चेंबर मानव स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है । भारत सरकार की गाइडलाइन पर अमल करते हुए स्वास्थ्य आयुक्त फैज अहमद किदवई ने अस्पतालों अन्य संस्थाओं और सार्वजनिक स्थानों पर इसका उपयोग बंद करने के निर्देश दिए। राजधानी के जेपी अस्पताल में लगाई गई टनल स्वास्थ्य आयुक्त के निर्देशों के बाद आज से बंद कर दी गई है।
आदेश में कहा गया है कि संक्रमण मुक्त बनाने वाली टनल अथवा चेंबर में हाइपो क्लोराइड या अल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है। यह हानिकारक है और पहने गए कपड़ों को संक्रमण मुक्त भी नहीं करती है। इसके उपयोग से हाथ और आंखों में जलन, गले में खराश,  स्किन में एलर्जी उल्टी तथा फेफड़ों को भी नुकसान हो सकता है। देखने में यह भी आया है कि इसका उपयोग करने वाला सही तरीके से बार-बार हाथ धोने के तय प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन करता है। इन सब को देखते हुए स्वास्थ्य आयुक्त ने अस्पतालों अथवा अन्य संस्थाओं में इस तरह के चेंबर अथवा टनल का उपयोग नहीं किए जाने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य आयुक्त के निर्देशों के बाद राजधानी के जिला अस्पताल में लगाई गई टनल को बंद कर दिया गया है और अब इसे यहां से हटाया जा रहा है ।अस्पताल में पिछले सप्ताह है ही यह टनल ओपीडी ब्लॉक के बाहर लगाई गई थी ताकि ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों को संक्रमण मुक्त रखा जा सके लेकिन नए आदेश के बाद अब इस चैनल को हटाया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments