घर बैठे बिजली बिल भरो, 20 रुपए तक की छूट लो...
-मप्रपक्षेविविकं की उपभोक्ताओं से अपील
इंदौर। घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली प्रदाय करने वाली मप्रपक्षेविविकं ने आनलाइन, कैशलेस तरीसे बिजली बिल भुगतान की अपील की है। घरेलू उपभोक्ताओं को घर से बिल अदा करने पर 5 से 20 रु. तक की छूट मिलेगी।
मप्रपक्षेविविकं इंदौर के एमडी विकास नरवाल ने बताया कि उपभोक्ताओं के मोबाइल पर पैमेंट लिंक भी भेजी जा रही है। साथ ही मप्रपक्षेविविकं के ऊर्जस एप के होम पेज पर दाईं ओर पे यूअर बिल के आप्शन पर जाकर बिल भरा जा सकता है। साथ ही मप्रपक्षेविविकं पोर्टल के भी दाईं ओर बिल पैमेंट आप्शन की मदद से कैशलेस बिल भरे जा सकते हैं। मप्रपक्षेविविकं के हर उपभोक्ता को एसएमएस/ई-मेल से बिल भेज रही है। कम्पनी क्षेत्र के इन्दौर शहर के 450 व अन्य स्थानों के 750 वाट्सग्रुप के माध्यम से भी कैशलेस तरीके से बिल भरने की अपील की जा रही हैं। एमडी श्री नरवाल ने बताया कि पेटीएम, फोन-पे, गुगल-पे, एयरटेल मनी, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एनआईसीटी, एमपी आॅनलाइन की मदद से बिल भरे जा सकते हैं। कैशलेस तरीके से घर बैेठे बिल भरने पर 5 से 20 रु. तक की छूट प्रदान की जा रही है।
0 Comments