आरिफ मसूद ने की
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से देश से क्षमा मांगने की मांग
भोपाल। मध्य विधायक आरिफ मसूद ने आज जारी बयान में कहा हैं कि माननीय प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी आपने 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ाया पूरा देश पहले भी आपके साथ था और आज भी देश इस कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए हर तरह से आपके साथ है, देश की तमाम राजनीतिक पार्टियां, तमाम विभिन्न विचारधारा के लोग भी इस मामले में एक मत एक साथ है लेकिन आपने इन सात बातों पर जो ध्यान दिलाया और विशेष सहयोग चाहिए इन सातों बातो पर आपने जनता से सहयोग मांगा मेरा माननीय प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी आपसे सवाल है कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने ऐसी विपरीत परिस्थितियों में जनता और गरीबों को क्या दिया 5 किलो आटा बस, क्या इस 5 किलो आटे से इनका भला हो जायेगे वो भी तमाम लोगो को नही दिया जा रहा है मैं आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूं। विधायक आरिफ़ मसूद ने सवाल उठाते हुए कहा कि जो किट सफाई कर्मियों को मिलना थी सरकारी खजाने से वो पैसा भी नही निकला उन किटो के लिए इसी के साथ कही पर भी सफाई कर्मियों को, पुलिस कर्मियों को, डॉक्टरो को कही कोई किट आज तक प्रदान नही की गई, आरिफ मसूद ने कोरोना टेस्टिंग पर सवाल खड़े करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से पूछा है की क्या यह सच नही है कि आज तक टेस्टिंग की कोई व्यवस्था नही है जिला अस्पतालों के साथ शहरो में भी नही है जबकि ग्रामीण अंचल की तो हालात बहुत ही खराब है, आरिफ मसूद ने सवाल पूछा कि क्या यह सच नही है कि कोरोना के सैम्पल ले जाकर 5 से 7 दिन तक टेस्टिंग रिपोर्ट नही दी जा रही यदि वो व्यक्ति पोसिटिव पाया जाता है तो इस अवधि में जितने लोगो के संपर्क में वह रहेगा उसका क्या होगा। आरिफ मसूद ने सवाल पूछते हुए इन तमाम बातो पर कहा कि सरकार ने अपनी ओर से क्या प्रयास किये सरकार अपनी नाकामी को स्वीकार करे और देश की जनता से क्षमा की बात करे तो हम मानेंगे सरकार की नीयत साफ है।
0 Comments