Ticker

6/recent/ticker-posts

संभावना क्लीनिक, चिंगारी ट्रस्ट की पहल


गैस पीडि़तों के लिए बनाया जुगाड़ का टिपी टेप



भोपाल। शहर की 20 प्रतिशत आबादी को कोरोना के संक्रमण का खतरा अन्य लोगों की तुलना में कई गुना अधिक है। इसके लिए कार्बाइड फैक्टरी से लगीं बस्तियों गरीब नगर, नवाब कॉलोनी, ओडिय़ा बस्ती और इनके जैसी अनेक बस्तियों में लकड़ी, रस्सी एवं कुप्पी की जुगाड़ से बनाए गए टिपी टेप का सहारा लिया जा रहा है। इस टिपी टेप से बगैर हाथ लगाए बार-बार हाथ धोकर संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को अवेयर किया जा रहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता राजेश गौर ने बताया कि भोपाल के गैस पीडि़त पहले से ही फेफड़ों से संबंधित बीमारी, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, कैंसर एवं किडनी से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे है। चूूंकि यह वायरस इन बीमारियों से ग्रसित लोगों पर ज्यादा घातक होता हैं, इसलिए इन गैस पीडि़तों को कोरोना के संक्रमण का खतरा भी अधिक है। गैस पीडि़तों को इस संक्रमण से बचाने के लिए शहर की संस्था सम्भावना ट्रस्ट क्लीनिक एवं चिंगारी ट्रस्ट द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस महामारी व लॉकडाउन के बीच मरीजों को क्रोनिक हार्ट डिसीज, हायपरटेंशन, डायबिटीज, थायराइड के मरीजों को लगातार दवा लेने की जरूरत है, उनको घर-घर दवाएं पहुंचाई जा रही हैं।  
कर रहे जागरूक
स्वास्थ्य कार्यकर्ता मोनिका विश्वकर्मा और दीपा मंडराई  ने बताया कि बस्ती के लोगों में जन-जागरण फैलाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों को साबुन से बार-बार धोना एवं भ्रामक जानकारी से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं। अच्छी बात यह है कि समुदाय के लोग भी इस मुहिम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।


 


Post a Comment

0 Comments