भोपाल। लॉकडाउन के चलते जरूरत मंदों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए रहवासी समिति एक बार फिर मैदान में है। इसके लिए कई युवाओं को जो सेवा के लिए आगे आए हैं, लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह युवा कालोनीवासियों को घर-घर राशन पहुंचाकर न सिर्फ लॉकडाउन के पूर्ण पालन का संदेश दे रहे हैं, बल्कि दुकान तक पहुंचे बिना ही लोगों की जरूरतें पूरी कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का काम भी कर रहे हैं। ऐसे जरूरतमंदों को जिन्होंने सोशल मीडिया से उन्हें या उनके साथियों को मैसेज भेजा है, उन्हें घर-घर जरूरत का सामान पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा पुलिस प्रशासन और नगर निगम से अनुमति ली गई है।
सम्राट कॉलोनी रहवासी समिति के अध्यक्ष अजीज मो. खान ने बताया कि कॉलोनी में आस-पास की कुछ दुकानों को अति आवश्यक किराना सामान के लिए खोलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन कई बार जाने-अनजाने सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं रह पाने की समस्या आती है। ऐसे में कई बार लोगों के बीच संक्रमण को लेकर असंतोष फैलता है। इसके लिए समिति के सदस्यों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से अनुमति लेकर पास की व्यवस्था की और फिर नगर-निगम के सहयोग के लिए कुछ ऐसे युवाओं को अनुमति दिलवाई जो स्वेच्छा से इसे करना चाहते थे। इस काम से जहां कॉलोनी के लोगों को अनावश्यक बाहर निकलने से निजात मिली है, वहीं आटा, चावल और अन्य सभी जरूरत की सामग्री को पहुंचाकर इसे लोगों की सेवा की जा रही है। इसके लिए कुछ दुकानदारों से खाद्य सामग्री की आपूर्ति की जा रही है। इस काम के लिए मो. इमरान, सलमान खान ने बताया कि वे इस काम को करने से पूर्व सभी तरह की सावधानियां बरत रहे हैं। वे कहते हैं कि पैसों की लेन-देन के लिए अधिक जरूरी हो तभी नकद अन्यथा ऑनलाइन पेमेंट के लिए आग्रह किया जाता है। वहीं सामग्री भी उचित दामों पर ही प्रदान की जा रही है।
0 Comments