Ticker

6/recent/ticker-posts

आप ने शुरू की तैयारियां

उप-चुनाव के लिए आप ने शुरू की तैयारियां
प्रचार के लिए घोषित की चुनाव समिति



भोपाल। आम आदमी पार्टी को पिछले विधानसभा चुनाव का तजुर्बा काफी तल्ख रहा है। उसने लगभग सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। सिंगरौली सीट को छोड़ दिया जाए तो इस चुनाव उसके ज्यादातार प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके थे। दिल्ली में केजरीवाल की छवि के विपरीत पार्टी को इसकी उम्मीद कतई नहीं थी, लेकिन उसने अपनी कोशिशें जारी रखी हैं। यही कारण है कि उसने एक बार फिर उपचुनावों में अपने उम्मीदवार उतारने की रणनीति तैयार कर ली है। हाल ही में आम आदमी पार्टी प्रदेश के प्रभारी, कैबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार गोपाल राय ने इसके लिए उप चुनाव समिति की घोषणा भी कर दी है। इस समिति ने क्षेत्रों में उतरकर पार्टी प्रचार भी शुरू कर दिया है। 
प्रदेश समिति के सचिव सदस्य आशुतोष तिवारी ने बताया कि हमारी प्राथमिकता पहले सीटों का आंकलन करना है। ऐसे स्थानों पर जहां पार्टी की स्थिति मजबूत है, वहां सबसे अधिक मेहनत की जाएगी। उन्होंने बताया कि बदले राजनीतक समीकरण के चलते उपचुनाव में उन्हें फायदा हो सकता है। कारण है क्षेत्रीय स्तर पर स्थानीय पार्टियों में बगावत। पुराने कई ऐेसे कार्यकर्ताओं ने स्थापित नेताओं की अनदेखी कर दलबदलुओं को महत्व दिए जाने का पुरजोर विरोध किया है। ऐसे में कई कद्दावर नेताओं को आप के बैनर पर टिकट दिया जा सकता है। इससे पार्टी ने सिर्फ मजबूत होगी बल्कि प्रदेश में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी। पार्टी की कोशिश है कि उपचुनाव में सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएं, लेकिन अभी तय नहीं है। समिति में भगवत सिंह राजपूत, डॉ. मुकेश जयसवाल, आशुतोष तिवारी, फराज खान, मुकेश उपाध्याय, मीनाक्षी सिंह, सुमित चौहान, कर्नल उमेश वर्मा, विजय जाट को जगह दी गई है। 
इनका कहना है
जनहित के मुद्दों से हटकर राजनेता अपना हित साधने में लगे हैं। महंगाई और लॉकडाउन के कारण तबाह आम आदमी परेशान है। जनता दो जून की रोटी के लिए परेशान है। इसके विपरीत गिरती और बनती सरकारों के लिए करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी केवल जनहित में काम करने के लिए पहचानी जाती है। 
पंकज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश


 


Post a Comment

0 Comments