Ticker

6/recent/ticker-posts

 जमीनी विकास के लिए तैयार किए जाएंगे लघु केंद्र

जिला के शासकीय -अशासकीय स्कूल मैदान बनेंगे प्रशिक्षण स्थल


 भोपाल/ जमीनी स्तर पर खेलों के विकास के लिए खेलो इंडिया लघु केंद्रों की शुरुआत की जाएगी। खेल मंत्रालय की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत इन केंद्रों की स्थापना की जाना है। खेलों के पर्याप्त प्रोत्साहन के लिए यह योजना खेलो इंडिया के अंतर्गत  होगी। लघु केंद्रों की स्थापाना जिला स्तर पर की जाएगी। इसके लिए विकासखण्उ और शासकीय और अशासकीय समेत जिला के स्कूल मैदानों को उपयोग किया जाएगा।



 इन केंद्रों पर ओलिंपिक में खेले जाने वाले 14 खेलों को शामिल किया जाएगा। इन खेलों में आर्चरी, एथलेटिक्स, बाथ्संग, बैडमिंटन, साइकिलिंग, फेंसिंग, हॉकी, जूडो, रोइंग, शूटिंग, स्ममिंग, टेबिल-टेनिस, वेटलिफिटंग, रेसलिंग के साथ ही फुटबॉल एवं पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। खेल मंत्रालय के खेलों इंडिया कार्यक्रम के तहत देशभर में 1000 केंद्र इसके अंर्तगत संचालित होंगे। इन केंद्रों का चयन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा। इन केंद्रों पर मप्र खेल अकादमी के अंतर्गत संचालित 18 अकादमी खेलों को प्राथमिकता दी जाएगी।
पूर्व चैंपियन देंगे प्रशिक्षण
खेलो इंडिया लघु केंद्रों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पूर्व चैंपियन खिलाडिय़ों की सेवाएं ली जाएंगी। इनके द्वारा संचालित केंद्रों के जरिए खिलाडिय़ों उनके अनुभव एवं मार्गदर्शन का लाभ मिल सकेगा। वहीं योजनान्तर्गत पूर्व चैंपियन खिलाडिय़ों को इसके लिए उचित परिश्रमिक अनुबंध के अुनसार प्रदान किया जाएगा। केंद्रों पर नवोदित खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए कुछ शुल्क भी लिया जा सकेगा। हालांकि इन केंद्रों के लिए वार्षिक अनुदान का प्रावधान किया गया है। इस अनुदान का उपयोग केंद्रों के प्रशिक्षक, स्पोर्ट स्टाफ और खेल उपकरण, मैदानों के रख-रखाव पर खर्च किया जाएगा। 


Post a Comment

0 Comments