स्वयं सेवकों ने मुक्त किए आस-पास के 15 मोहल्ले
सफल अभियान के बाद यूनियन कार्बाइड कारखाने के 20 और जोड़े जाएंगे
भोपाल। स्वयं सेवकों की मेहनत और लगन से यूनियन कार्बाइड के सबसे संवेदनशील माने जाने वाले मोहल्ले कोरोना मुक्त हो गए हैं। समुदाय आधारित अभियान के अंतर्गत कारखाने के आस-पास के मोहल्लों में यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की सफलता के बाद स्वयंसेवकों ने अब 20 और मोहल्लों, कुल जनसंख्या 21 हजार को भी इस अभियान में शामिल करने का निर्णय लिया गया है।
जनसेवी संस्थाएं सम्भावना ट्रस्ट और चिंगारी ट्रस्ट ने कारखाने के आस-पास के मोहल्लों में कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए अभियान चलाया है। इसकी सफलता इस बात से आंकी जा सकती है कि आज तक इन 15 मोहल्लों के मात्र तीन निवासी कोरोना वायरस से प्रभावित पाए गए हैं।
इस दौरान 180 स्वास्थ्य स्वयंसेवकों ने अपने समुदाय की जिम्मेदारी लेते हुए 10 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की। इनमें से अधिक जोखिम युक्त हाई रिस्क वाले करीब 900 लोगों की सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया। जबकि इससे बचाव के लिए सुरक्षा साधनों के इस्तेमाल और सामाजिक दूरी बनाने पर जोर दिया गया। इसके अलावा मोहल्लों में बाहर से आए व्यक्तियों के लिए होम क्वारेंटाइन की व्यवस्था की गई और जिनकी निगरानी स्वयंसेवकों ने खुद की।
जनसेवा के लिए दे रहे काम को अंजाम
इसमें प्रमुख भूमिका निभाने वाले स्वयंसेवक बगैर किसी परिश्रमिक के अपनी सेवाएं प्रतिदिन दे रहे हैं। यह काम जनसेवा के लिए किया जा रहा है। सभी स्वयंसेवक को नियमित रूप से प्रशिक्षण दिया जाता है। सम्भावना ट्रस्ट और चिंगारी ट्रस्ट द्वारा स्वयंसेवकों को कोरोना वायरस से सुरक्षा के साधन उपलब्ध कराए गए हैं।
0 Comments