प्रतिभाओं के लिए साझा कार्यक्रम चलाएगा स्कूल और खेल विभाग
भोपाल। ग्रामीण स्तर पर छिपी खेल प्रतिभाओं के चयन के लिए खेल विभाग स्कूल शिक्षा विभाग के साथ साझा कार्यक्रम बना रहा है। इसके जरिए ग्रामीण स्तर पर खेल विधा निखारने और उन्हें पर्याप्त अवसर दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा और खेल विभाग इसके लिए समन्वित सहयोग बनाकर कार्य करेंगे। ऑनलाइन बैठक के बाद इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
तैयार किए जाएंगे प्लेफील्ड
प्रमुख सचिव खेल पंकज राग ने इम मामले पर अधिकारियों से कहा कि वे बच्चों को खेलों में अवसर दिलाने के लिए खेल मैदानों के विकास पर ध्यान दें, ताकि ग्रामीण स्तर पर छुपी प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिले। उन्होंने रूरल टेलेन्ट पर फोकस कर खेल अधोसंरचनाओं के विकास हेतु प्रस्ताव तैयार करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रत्येक जिला मुख्यालय पर खेलो इंडिया योजनांतर्गत खेल अधोसंरचनाओं के निर्माण के लिए शासकीय स्वामित्व की भूमि पर केन्द्रीय सहायता के लिए शीघ्र प्रस्ताव भेजने को कहा है।
विद्यालयों में खेलों को चिन्हित करें
आयुक्त स्कूल शिक्षा जयश्री कियावत ने कहा कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत उन्हें चिन्हित करने और उन्हें निखारकर प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर देने की है। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी खेल विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने बताया कि एसजीएफआई स्कूल गेम्स में मध्य प्रदेश के खिलाडिय़ों के बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रदेश का प्रदर्शन एवं सुधार योजना का क्रियान्वयन दो चरणों में किया जाएगा।
उन्होंने खेल संचालक पवन कुमार जैन द्वारा आयोजित ऑन लाइन बैठक को प्रदेश के खिलाडिय़ों के हित में अच्छी पहल बताते हुए सभी अधिकारियों से खेलों के क्षेत्र में गंभीरता से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा और खेल विभाग के समन्वित सहयोग से प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे।
खेल संचालक पवन कुमार जैन ने खिलाडिय़ों के चयन में पारदर्शिता बरतने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के लिए निष्पक्ष चयन समिति बनाने का निर्णय लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक, जिला खेल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी के अलावा जिले का राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का विशेषज्ञ खिलाड़ी चयन समिति में शामिल रहेंगे।
0 Comments