Ticker

6/recent/ticker-posts

फिजिकल फिटनेस के लिए

फिजिकल फिटनेस के लिए खेल शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन





भोपाल/ मप्र बीपीएड संघ (खेल शिक्षक संघ)फिजिकल फिटनेस को लेकर चिंतित है। पिछले 6 माह के लंबे कोरोना काल के चलते युवाओं में फैलती निराशा को लेकर वह जागरूकता अभियान चला रहा है। ऑनलाइन फिटनेस क्लास के बाद बेरोजगार खेल शिक्षकों के लिए अवसरों को वह व्थर्थ नहीं जाने देना चाहता। इसी क्रम में बीपीएड संघ के महासचिव भीम  जाट ने प्रदेश शासन के मंत्री कमल पटेल और हरदा के नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। इसमें मांग की गई है कि आने वाले रोजगार के अवसर की तैयारियों के लिए हरदा के नेहरू स्टेडियम को खोल देना चाहिए। स्टेडियम खुल जाने से युवा आगामी डिफेंस और पुलिस भर्ती के लिए तैयारियां कर सकेंगे। महासचिव ने कहा कि उक्त भर्ती के लिए फिजिकल फिटनेस ही मुख्य आधार है जिसकी तैयारियों के लिए स्टेडियम को खोला जाना चाहिए। इस मौके पर उनके साथ बीपीएड संघ के पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे। 


Post a Comment

0 Comments