अयोध्यावासी कर रहे लो-फ्लोर चलाए जाने की मांग
भोपाल। अयोध्या नगर की 30 से अधिक कालोनीवासियों को इन दिनों भारी परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है। इसका कारण है यहां के रूट पर नियमित रूप से लो-फ्लोर बसों का संचालन बंद होना। इन कॉलोनियों में रहने वाले गरीब और मध्यमवर्गीय सेवारत कर्मचारियों की इन बसों के बंद होने से समस्या बढ़ गई है।
लो-फ्लोर सेवा का संचालन बहाल कराए जाने की मांग क्षेत्र की समाजसेविका सरस्वती रघुवंशी ने शासन से की है। उन्होंने कहा कि लो फ्लोर बसें नही चलने से अयोध्या बायपास रोड की कालोनियों के निवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इससे राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार के लिए नियमित रूप से जाने वाले लोगों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। बसों के बंद होने से इन लोगों का कार्यालय में समय में पहुचना दुश्वार हो रहा है। सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारी वर्ग को बसों के संचालन न होने से डयूटी में पहुंचने में देरी होती है, जिससे प्रबंधन के सामने उनकी शिकायतें बढ़ रही हैं।
श्रीमती सरस्वती रघुवंशी ने प्रशासन से से मांग की है कि अयोध्या नगर रोड पर शीघ्र लो-फ्लोर सिटी बसें शुरू कर जनता के साथ न्याय करें, साथ ही चूंकि अयोध्या वायपास बदलकर कालोनी सड़क हो गई है, इस सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ बनाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं।
0 Comments