Ticker

6/recent/ticker-posts

टाइग्रेस ऑन द ट्रेल का आयोजन 19 को

टाइग्रेस ऑन द ट्रेल का आयोजन 19 को



मप्र पर्यटन साहसिक गतिविधियों के साथ देगा महिला सुरक्षा का संदेश
भोपाल। कोविड-19 महामारी के पश्चात अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की पर्यटन गतिविधियों को दोबारा शुरू करने की मुहिम के चलते एक अनूठा कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके अनुसार प्रदेश के युवाओं को प्रकृति से जुडऩे एवं साहसिक गतिविधियों में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मप्र पर्यटन टाइग्रेस ऑन द ट्रेल नामक गतिविधि का आयोजन करने जा रहा है। इसमें 15 महिला मोटरसाइकिल सवार भोपाल से मढ़ई, पेंच, कान्हा, बान्धवगढ़, पन्ना, खजुराहो होते हुए वापस भोपाल तक का सफर तय करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यटकों सुरक्षा का संदेश, विशेषकर महिलाओं के लिए पर्यटन स्थल एवं पूरा प्रदेश सुरक्षित है, का संदेश पहुंचाना है।
साहसिक गतिविधियों के साथ-साथ पुरासम्पदा का प्रचार 
मप्र पर्यटन द्वारा इस गतिविधि के माध्यम से मप्र के प्राकृतिक सौन्दर्य एवं वन्य प्राणियों तथा पूरे प्रदेश में बिखरी हुई पुरासम्पदा को पूरी दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का पहला प्रयास होगा। इसके अलावा प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने और उसमें महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में वीमेन बाइकर्स ट्रेल का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। 
जानकारी मप्र पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि इस आयोजन का उदेश्य प्रदेश में महिलाओं को साहसिक पर्यटन के माध्यम से प्रदेश की बेटियों को साहसिक पर्यटन और साहसिक गतिविधियों के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ प्रदेश के विभिन्न अंचलों के पर्यटन स्थल, कला, संस्कृति और हस्तशिल्प का प्रचार करना है। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग तथा एडवेंचर इवेंट कंपनी थ्रिलोफिलिया के सहयोग से यह टाइग्रेस ऑन द ट्रेल 19 नवंबर 2020 को मप्र पर्यटन की इकाई सैर सपाटा से प्रारंभ होगी।


Post a Comment

0 Comments