अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल में पहुंचे अंतरराष्ट्रीय कोच
टिप्स देकर सिखा रहे कुश्ती के गुर
भोपाल/
मप्र पुलिस से सेवानिवृत्त डीएसपी और अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच सियारात यादव भोपाल पहुंचे। राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले देश के एक अच्छे पहलवान सियाराम यादव कई पहलवानों को कुश्ती के गुर सिखाकर उन्हें कामयाबी का रास्ता दिखा चुके हैं। प्रदेश में कई उच्च स्तरीय पहलवान देने वाले कोच गप्पू उस्ताद अखाड़ा पहुंचकर यहां के प्रशिक्षणरत खिलाडिय़ों से मिले। इस दौरान उन्होंने बच्चों को कुश्ती की तकनीक से अवगत कराया। उन्होंने मैट पर चलने वाली अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के बारे में खिलाडिय़ों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए। गप्पू उस्ताद अखाड़ा के विश्वामित्र अवार्डी प्रशिक्षक शाकिर नूर ने इस मौके पर कहा कि मेरे गुरु सियाराम यादव ने मुझे प्रशिक्षण दिया और मेरे साथ हर मौके पर खड़े रहे। वे डीएसपी पद से रिटायर होने के पश्चात अपने गृह निवास बनारस से पहली बार भोपाल पहुंचे हैं। यहां उनका गर्मजोशी के साथ इस्तकबाल किया गया। इस अवसर पर विक्रम अवार्डी अंतरराष्ट्रीय महिला कुश्ती कोच फातमा बानो, लालू उस्ताद, मध्य प्रदेश कुमार एजाज पहलवान, असलम पहलवान, आशीष यादव शिवानंद बाथम, राष्ट्रीय पहलवान अब्दुल उमेर, कु्रणाल बाथम, वे अन्य बालक-बालिका पहलवान मौजूद थे।
0 Comments