Ticker

6/recent/ticker-posts

दिव्यांग लीग क्रिकेट दुबई और शारजाह में कराने की तैयारी

आईपीएल और वूमेन चैलेंज ट्रॉफी के बाद
दिव्यांग लीग क्रिकेट दुबई और शारजाह में कराने की तैयारी



भोपाल ।। कोरोना काल के बीच विदेश में आयोजित आईपीएल का 13 संस्करण रोमांच का प्रतीक बन गया है। इसकी सफलता से गदगद वूमेन क्रिकेट की चैलेंजर ट्रॉफी भी दुबई में आयोजित की जा रही है। दुबई, शारजाह और अबूधाबी के मैदानों पर इसका रोमांच जोरों पर है। 10 नवंबर को आईपीएल के फाइनल के साथ इसका समापन होगा। इसकी सफलता के बाद अब दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया ने दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग को भी दुबई और शारजाह में आयोजित करने का फैसला किया है। 
डीपीएल आयोजन केज्वाइंट कमिश्नर हैक्टर रविंद्रदत्त ने बताया दिव्यांग प्रीमियर लीग के आयोजन की अनुमति भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई है। पूर्व में आयोजन 2 से 8 नवंबर तक आयोजित होना था, लेकिन कोरोना एवं क्वारंटाइन टाइम नियमानुसार इसे दिसंबर माह में कराने का फैसला लिया गया है। 18 नवंबर को दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दुबई रवाना होगा, वहां मैदान और अन्य प्रबंधन के बाद तारीख की घोषणा की जाएगी। 
टीम जो लीग क्रिकेट में होंगी शामिल
. चेन्नई सुपर स्टार, दिल्ली चैलेंजर, राजस्थान रजवाड़ा, कोलकाता नाइट फाइटर्स, गुजरात हिटर्स और मुंबई आइडियल नाम से टीम खेलेंगी।



दिव्यांग क्रिकेट खिलाडिय़ों के लिए यह अच्छी खबर है। दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया ने इसके लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। नार्मल खिलाडिय़ों की तरह दिव्यांग क्रिकेटर्स भी देश के लिए खेलते रहे हैं, लेकिन उन्हें उस तरह की प्रसिद्धि नहीं मिल पाती है। विश्व चैंपियन दिव्यांग क्रिकेट के खिलाड़ी अन्य साधारण क्रिकेटर्स की तरह इसके हकदार हैं। बोर्ड की कोशिश है कि इस आयोजन से उन्हें लाइम लाइट में लाने का प्रयास किया जाए। 
हारून रशीद, महासचिव, भारतीय दिव्यांग क्रिकेट बोर्ड 


 


Post a Comment

0 Comments