विधायक आरिफ मसूद को मिली जमानत
भोपाल :इकबाल मैदान में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन करने पर विधायक आरिफ मसूद और उनके साथ 6 और लोगों पर धारा 153 A लगा दी गई थी। विधायक आरिफ मसूद बिहार इलेक्शन मे गये हुए थे।उसके बाद से ही भोपाल नहीं आये। भोपाल से उनकी जमानत खारिज कर दी गई थी। जिसके बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। परसों 25 नवम्बर को सुनवाई के बाद ज़मानत पर फैसला रोक दिया गया था।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस संजय यादव और जस्टिस सुजय पाल की पीठ ने भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ़ मसूद को अग्रिम ज़मानत दे दी है
आज जमानत पर फेसला आ गया।
काग्रेंस विधायक आरिफ मसूद भोपाल के लिये हुए रवाना हो गए हैं।
निज सचिव अब्दुल नफीस ने बताया कि श्री मसूद आज आज शाम 4 बजे पीसी सी पहुंचेगे वही पर प्रेस के साथियों से बात करेगे।
अब्दुल नफीस
निज सचिव
0 Comments