अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के माता-पिता से मिला आशीर्वाद
कल्पना की उड़ान भरने को तैयार प्रदेश की बेटी मेघा
भोपाल। एवरेस्ट फतह करने वाली मप्र की बेटी मेघा परमार ने हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के माता-पिता से मुलाकात की है। यह मुलाकात दिल्ली में कल्पना चावला के निज निवास पर हुई। इस दौरान उन्होंने मेघा से काफी देर तक बात की और उन्हें प्रोत्साहित किया। मेघा ने बताया कि एक महिला होने के नाते मुझे जिस प्रकार उन्होंने बेटी की तरह ही साहसी बताया, उससे मैं काफी उत्साहित हूं। मुझे इस मुलाकात के बाद काफी कुछ नया करने का हौसला मिला है। मैं चाहती हूं कि कल्पना मैम की तरह ही मैं भी देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन करूं।
इस अवसर पर उन्होंने मुझे उपहार स्वरूप एक किताब भेंट की है। यह किताब भारत का नाम विश्वभर में रोशन करने वाली कल्पना चावला के जीवन पर आधारित है। इससे पता चलता है कि वे बहुत दूरदर्शी थीं। वे जिस नजरिये से दुनिया को देखती थीं, वह सबसे हटकर है। वे उस वक्त पर्यावरण, पहाड़ और विश्व को क्लीन रखने के लिए काम कर रही थीं। उनका नजरिया काफी व्यापक था। मेघा कहती हैं कि इसे पढ़कर मैं भी अब कल्पना की उड़ान भरना चाहती हूं। विश्व के लिए कुछ करना चाहती हूं। निश्चित ही इससे मुझे काफी सीखने को मिलेगा।
वे विश्व के लिए कुछ करने की इच्छुक थीं
कल्पना के माता पिता के साथ समय बिताने वाली मेघा कहती हैं कि उनकी आत्मीयता से मैं बहुत खुश हूं। जो उन्होंने कल्पना मैम के बारे में बताया, उससे मैं काफी प्रभावित हूं। उनके अनुसार वे काफी साहसी महिला थीं। वे इकलौते देश नहीं बल्कि समूची मानवता के लिए कुछ करने की तमन्ना रखती थीं। बचपन से ही उनके भीतर यह जज्बा था, जो उन्हें महान बनाने की दिशा में पहला कदम था। इसी जज्बे के चलते उन्होंने भारत का नाम विश्व के सुनहरे इतिहास में दर्ज किया है।
0 Comments