Ticker

6/recent/ticker-posts

मध्य प्रदेश के प्रीतपाल सिंह सलूजा महासचिव

हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) के चुनावों में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन



इंदौर । हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों के अगले तीन साल के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ। इन चुनावों में तेलंगाना के ए.जगनमोहन राव अध्यक्ष चुने गए, मध्य प्रदेश के प्रीतपाल सिंह सलूजा महासचिव और विनय कुमार सिंह कोषाध्यक्ष चुने गए। इसी के साथ कार्यकारी समिति में २१ सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। इंदौर के राजेश क़ानूनगों भी एसोसियेट सह सचिव। बने ।


निवर्तमान अध्यक्ष डा.रामासुब्रामणि हैण्डबाल लीग के चेयरमैन चुने गए। निवर्तमान महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष-प्रशासन चुने गए। इसी के साथ उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.सुधीर एम बोबडे हैण्डबॉल डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन नियुक्त किए गए। 
इस बैठक पर हैण्डबॉल से जुड़े कई लोगों की निगाह थी क्योंकि पूर्व अध्यक्ष ने डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने निलंबित करने के बाद अपना पत्र वापस ले लिया था। इसके बाद पूर्व सीईओ एसएम बाली चुनाव रूकवाने के लिए कोर्ट भी गए थे लेकिन कोर्ट ने उन्हें कोई राहत दिए बिना चुनाव कराने की अनुमति दे दी। 
इन बैठक में इंटरनेशनल हैण्डबॉल फेडरेशन के प्रतिनिधि जोसेफ म्यूलर, एशियन हैण्डबॉल फेडरेशन के महासचव मोहम्मद शफीक ने जूम एप के माध्यम से हिस्सा लिया। वहीं भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के पर्यवेक्षक के रूप में  श्री अभिजीत सरकार शामिल हुए। जोसेफ म्यूलर ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और भरोसा दिलाया कि आईएचएफ उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक है। एशियन हैण्डबॉल फेडरेशन के सचिव जनरल मोहम्मद शफीक ने सभी सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचन पर बधाई दी। 
इन चुनावों में सेवानिवृत्त न्यायाधीश दीपक कुमार श्रीवास्तव ने रिटर्निग आपिफसर की भूमिका निभाई। निर्वाचन के बाद डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि पहली बार इस एजीएम में लेह लद्दाख, सिक्किम पहली बार शिरकत की। इसके अलावा सभी ३४ यूनिटों की मौजूदगी रही। इसके साथ सभी एक साथ चलकर हैण्डबॉल खेल के विकास के लिए प्रतिबद्ध दिखे और इससे अतीत के सभी विवादों पर विराम लग गया। 


नवनिर्वाचित ए.जगनमोहन राव ने कहा कि वह इस नई जिम्मेदारी को पूरी बेहतरी से निभाते हुए देश में हैण्डबॉल को नई  ऊंचाईयां देने के लिए कार्य करेंगे। महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा ने कहा कि वह हैण्डबॉल खेल के विकास के लिए सबको साथ लेकर कार्य करेंगे। 
हैण्डबॉल डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन डा.सुधीर एम बोबडे ने कहा कि नवनिर्वाचित कमेटी अब ज्यादा पेशेवर तरीके से काम करेगी और खिलाड़ियों व कोचों की बेहतरी के लिए खेल का विकास करने के लिए काम करेगी।


Post a Comment

0 Comments