Ticker

6/recent/ticker-posts

मप्र के सुशासन की परिकल्पना को सुनिश्चित करेगी यह यात्रा : उषा ठाकुर

टाइग्रेस ऑन द ट्रेल गतिविधि का आयोजन 
मप्र के सुशासन की परिकल्पना को सुनिश्चित करेगी यह यात्रा : उषा ठाकुर



भोपाल। टाइग्रेस ऑन द ट्रेल नामक गतिविधि का आयोजन आज सैर सपाटा से किया गया। इस मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री मप्र शासन सुश्री उषा ठाकुर ने महिला बाइकर्स को रवानगी के लिए फ्लैग दिखाते हुए उनकी हौसला अफजाई की। इससे पहले मुख्यातिथि ने कहा कि यह यात्रा मप्र के सुशासन की उस परिकल्पना को सुनिश्चित करेगी कि प्रदेश में बेटियां कितनी सुरक्षित और निर्भय हैं। उन्होंने कहा कि यह अनूठा उदाहरण है जिसमें जरिए प्रदर्शित किया जाएगा कि किस तरह मातृशक्ति सभी चुनौतियों को अवसर में बदल देती हैं। बेटियां राष्ट्र का गौरव है। बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ कार्यक्रम की दिशा में यह मजबूत कदम है। इस अनूठे कार्यक्रम में 15 महिला मोटरसाइकिल सवार भोपाल से मढ़ई, पेंच, कान्हा, बान्धवगढ़, पन्ना, खजुराहो होते हुए वापस भोपाल तक का 1500 किलोमीटर तक का सफर तय करेंगी। 



मौजूद विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि इस आयोजन का उदेश्य प्रदेश में महिलाओं को साहसिक पर्यटन के माध्यम से प्रदेश की बेटियों को साहसिक पर्यटन और साहसिक गतिविधियों के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ प्रदेश के विभिन्न अंचलों के पर्यटन स्थल, कला, संस्कृति और हस्तशिल्प का प्रचार करना है। मप्र पर्यटन विभाग इसके माध्यम से प्रदेश के प्राकृतिक सौन्दर्य एवं वन्य प्राणियों तथा पुरा-सम्पदाओं को प्रदर्शित करने का प्रयास कर रहा है। उसका मानना है कि प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने और उसमें महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में वीमेन बाइकर्स ट्रेल का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा।


Post a Comment

0 Comments