Ticker

6/recent/ticker-posts

सीनियर्स क्रिकेटर्स ने टीम चयन को लेकर उठाए सवाल

सीनियर्स क्रिकेटर्स ने टीम चयन को लेकर उठाए सवाल
कहा , पलायन को मजबूर भोपाल के क्रिकेटर्स 



भोपाल। सीनियर्स क्रिकेटर ऑफ भोपाल डिवीजन ने मप्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा गठित तदर्थ कमेटी पर सवाल उठाए गए हैं। समिति भोपाल डिवीजनल क्रिकेट एसो. में विवाद के चलते मप्र क्रिकेट एसेासिएशन द्वारा गठित की गई थी। उक्त कमेटी द्वारा संभागीय क्रिकेट की गतिविधियां और चयन ट्रॉयल का आयोजन कर टीम का चयन किया जाता है। हाल ही में इंदौर के होलकर स्टेडियम में आयोजित अंडर-19 जेएन भाया क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीम भोपाल के लिए आयोजित ओपन चयन ट्रॉयल को लेकर सीनियर्स क्रिकेटर्स ने सवाल उठाए हैं। सीनियर्स क्रिकेटर्स का आरोप है कि इस चयन ट्रॉयल में सभी मापदण्डों की अनदेखी की गई है, नतीजतन भोपाल संभाग टीम का प्रदर्शन निम्र स्तर का रहा। 
एक प्रेसवार्ता में उन्होंने तदर्थ समिति पर आरोप लगाया कि टीम के किए गए चयन ट्रॉयल में बैक डोर एंट्री को तरजीह दी गई जिसके नतीजें में वह सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई। इस मौके पर सीनियर्स क्रिकेटर्स ने आरोप लगाया कि चयन ट्रॉयल में लगातार बेस्ट प्रदर्शन कर रहे खिलाडिय़ों को नजरअंदाज किया गया है। ट्रॉयल में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले कई खिलाडिय़ों को टीम में जगह नहीं दी गई है जबकि ऐसे खिलाडिय़ों को जगह दी गई है जो पिछले वर्षों से बेस्ट प्रदर्शन करने में असमर्थ रहे हैं। ऐसे में  इस चयन प्रक्रिया से उन खिलाडिय़ों का भविष्य खतरे में है जो प्रदर्शन के बाद चयनित नहीं हो सके हैं। सीनियर्स क्रिकेटर्स का आरोप है कि समिति द्वारा की जा रही मनमानी के चलते कई होनहार खिलाड़ी भोपाल से पलायन पर मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने भोपाल क्रिकेट एसोसिएशन के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई है और आगामी दिनों में इस संबंध में पुख्ता प्रमाण के साथ कार्रवाई करने की मांग की जाएगी, ताकि भोपाल के क्रिकेटर्स के साथ अन्याय न हो। इस मौके पर सीनियर्स क्रिकेटर्स अमिताभ वर्मा, मनीष शुक्ला, नन्दजीत सिंह, मुजीबुद्दीन, अजय भगत, उमर बाबा, शमशुल हसन, अतुल खरे, केजी शर्मा, अतुल वर्मा आदि मौजूद थे। 


Post a Comment

0 Comments