अल्पसंख्यक संस्थाओं का 06 माह का वेतन अटका
भोपाल। मप्र सेमी गर्वमेट एम्प्लाई यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल वाजपैई ने बताया कि मसाजिद कमेटी भोपाल, मप्र राज्य हज कमेटी, वर भोपाल व मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों को पिछले छ: माह से वेतन/मान भुगतान नही किया गया है। इस संबंध में माननीय मंत्री महोदय पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से आज भेंट कर अल्पसंख्यक संस्थाओं (मसाजिद कमेटी भोपाल, म.प्र. राज्य हज कमेटी, भोपाल व मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड) के कर्मचारियों को 06 माह का वेतन/मान शीघ्र अतिशीघ्र भुगतान करने के संबंध में ज्ञापन सोंपा।
अनिल वाजपेई ने बताया कि अभी तक सिर्फ मसाजिद कमेटी के 500 इमाम/पेश ए इमाम/मोअज्जिनों को मान/वेतन भुगतान किया गया है। वाकि तीनों संस्थाओं के कर्मचारियों/इमाम/पेश ए इमाम/मोअज्जिनों को मान/वेतन भुगतान को माह जून 2020 से नवम्बर 2020 का वेतन/मान भुगतान न होने के कारण जीवन ज्ञापन करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
*सेमी गवर्नमेंट एंप्लाइज फेडरेशन एमपी की साधारण सभा*
भोपाल। सेमी गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन एमपी की साधारण सभा संगठन के संविधान के अनुसार 24 जनवरी 2021को रखी गई है जिसमें उपस्थित संगठन के सदस्य एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत करने के साथ-साथ कार्यालय स्तांतरण संगठन की गतिविधियां संविधान के नियमों में संशोधन संगठन में नए पदों का सृजन जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी
*स्थान इथिराज होटल 25 एमपी नगर जोन टु*भोपाल*
*समय दोपहर 12:00*
*अनिल बाजपाई गजेंद्र कोठारी श्याम सुंदर शर्मा*
0 Comments