Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्यावरा-15 टीमों के बीच खेले जाएंगे रोमांचक मुकाबले

 वॉलीबाल प्रतियोगिता का आगाज

15 टीमों के बीच खेले जाएंगे रोमांचक मुकाबले 



ब्यावरा। यूनिक वॉलीबाल फेडरेशन द्वारा स्व.  हरिशचंद जगताप की स्मृति में प्रतिवर्षानुसार वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों की शिरकत होगी। आयोजक और फेडरेशन के जिला सचिव अतुल जगताप ने बताया कि दो दिवसीय उक्त आयोजन में खेल प्रेमियों को शानदार खेल देखने का मौका मिलेगा। साथ ही खिलाडिय़ों को प्रतिभा दिखाने का भरपूर अवसर मिलेगा। 

पीपल चौराहा स्थित शासकीय बालक हाई स्कूल में आयोजित होने वाली वॉलीबाल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी इकबाल अली, कोच फिरोज लोदी, राम भील मौजूद रहेंगे। अनुभवी खिलाडिय़ों के मार्गदर्शन में आयोजित मैच में बालक एवं बालिका वर्गों की टीमों के बीच मैच ख्ेाले जाएंगे।  

स्पर्धा में शिरकत करने वाली टीमें 

बालक वर्ग:- खातेगांव, कनासिया, कालापीपल, सोनकच्छ, गुना, आरोन, गेल विजयपुर, करनवास, जीरापुर, ब्यावरा। 

बालिका वर्ग:- कालापीपल, उज्जैन, सोनकच्छ, करनवास, ब्यावरा। 


Post a Comment

0 Comments