व्यक्ति के लिए फिटनेस जरूरी - पुलिस महानिदेशक: विवेक जौहरी
स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में कारगर है सायकल - खेल संचालक श्री जैन
*साइक्लोथान में खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारियों और नागरिकों ने उत्साह पूर्वक की भागीदारी*
भोपाल।फिट इंडिया कैंपेन के अंतर्गत आज राजधानी भोपाल में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा साइक्लोथान का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बालक-बालिका खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों,अधिकारी, कर्मचारियों, पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों सहित आम नागरिकों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने आज लाल परेड ग्राउंड पर झंडी दिखलाकर साइक्लोथान का शुभारंभ किया।
लाल परेड से टी टी नगर स्टेडियम तक करीब 15 किलोमीटर की यह सायक्लोथाॅन लाल परेड ग्राउण्ड से प्रारंभ हुई जो काली मंदिर, मोती मस्जिद, रायल मार्केट, हमीदिया हाॅस्पिटल, पुराना सचिवालय से लालघाटी चौराहा होकर व्ही.आई.पी. रोड़, कमला पार्क, पोलेटेक्निक चौराहा, बाणगंगा चौराहा, होटल पलाश, रंगमहल चौराहा होती हुई टीटी नगर स्टेडियम पर पहुंची जहां इसका समापन हुआ।
शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए फिटनेस जरूरी है। उन्होंने साइक्लोथान आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत खेल विभाग द्वारा आयोजित साइक्लोथान कार्यक्रम की सराहना की। डीजीपी जौहरी ने साइक्लोथान में भागीदारी कर रहे सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में संचालक खेल और युवा कल्याण पवन कुमार जैन ने कहा कि करोना काल ने हमें सिखाया है कि कैसे हम अपना स्वास्थ्य बेहतर बनाकर स्वयं को फिट रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया आज कोरोना और दूषित पर्यावरण की समस्या से जूझ रही है जिसका सायकल के माध्यम से समाधान किया जा सकता है। सायकल चलाने से जहां इम्यूनिटी में बढ़ोतरी होती है वहीं पर्यावरण को स्वच्छ रखने में यह काफी मददगार है।
खेल संचालक श्री जैन ने मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आईसीपी केसरी, आयुक्त नगरीय प्रशासन निकुंज श्रीवास्तव, एडीजी विजय कटारिया, एडीजी डीसी सागर, कमांडेंट तरुण नायक, सीईओ स्मार्ट सिटी आदित्य सिंह, डीआईजी इरशाद वली सहित अन्य अधिकारी खेल प्रशिक्षक और खिलाड़ी मौजूद थे।
साइक्लोथान में भागीदारी
खिलाड़ियों,खेल प्रशिक्षकों और नागरिकों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों ने भी साइकिल चलाकर फिट इंडिया कैंपेन में भागीदारी की। इनमे अपर मुख्य सचिव आईसीपी केसरी, आयुक्त नगरीय प्रशासन निकुंज श्रीवास्तव, एडीजी विजय कटारिया, एडीजी डीसी सागर, कमांडेंट तरुण नायक संचालक खेल और युवा कल्याण पवन कुमार जैन सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
अर्जुन अवॉर्डी एवंजी ओलंपियन जसपाल राणा, मनशेर सिंह, राजिंदर सिंह, एल यादव सहित अन्य खेल प्रशिक्षकों, ग्रीन प्लेनेट बायसिकल राइडर एसोसिएशन और गोल्फ क्लब के सदस्यों, एसएसबी, होमगार्ड और पुलिस के जवानों ने साइकिल चलाकर इस अभियान में हिस्सेदारी की।
इस मौके पर ग्रीन बेल्ट एरिया में वृक्षारोपण भी किया गया। सबसे कम समय में 15 किलोमीटर साइक्लोथान को पूरा करने वाली ट्रायथलॉन अकादमी की खिलाड़ी आध्या सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
खेल संचालक पवन कुमार जैन ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए।
0 Comments