दिव्यांग कल्याण समिति ने की दिव्यांगो को विशेष पैकेज देने की मांग
सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग को दिया ज्ञापन
भोपाल। कोरोना काल के बाद ज़िंदगी पटरी पर लौटने लगी है। शासन और प्रशासन इसकी लिये भरसक प्रयास कर रहा है। बावजूद इसके दिव्यांग अब भी आम लोगों से हटकर संघर्ष करने को मजबूर हैं। इस संबंध में दिव्यांग कल्याण समिति ने सरकार से सरकार से सिव्यांगो पर विशेष ध्यान देने की मांगे की है। समिति के अध्यछ मुकेश सिंह ने प्रदेश के दिव्यांग जनों की विभिन्न जरूरतों का आवेदन केबिनेट मंत्री, सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग व पशु पालन मध्यप्रदेश प्रेम सिंह पटेल को सौंपा है।
मंत्री श्री पटेल के जन्म दिन के मौके पर समिति ने बधाई देते हुए उन्हें प्रदेश के दिव्यांगजनों की विभिन्न जरूरतों का आवेदन दिया। इस आवेदन में दिव्यांग जनों की पेंशन को बढ़ाया जाने की मांग की गई है। इसके अलावा अन्य मांगों में सभी दिव्यांग जनों को आयुष्मान कार्य जारी किए जाने, दिव्यांगजनों के लिए खाली पड़े पदों को भरा जाने, बसो में 50 प्रतिशत किराय की छूट, प्रदेश के दिव्यांग जनों के स्वरोजगार की विशेष योजना बनाने तथा उन्हें आत्म. निर्भर मध्यप्रदेश में बजट देकर और अधिक रोजगार के अवसर देने और प्रदेश के सभी दिव्यांग जनों को खद्दान वितरण पर्ची दी जाने की मांग की गई है ।
मांग पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि सभी बिंदुओं पर में विभाग में बात की जाएगी। इस मौके पर धनसिंह लोधी राजपूत दिव्यांग कल्याण समिति के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे ।
0 Comments