50 विभूतियों को कल मिलेगा स्पोर्टस कल्चरल सम्मान
भोपाल । भारत रत्न श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बायपेयी की स्मृति में देश के होनहार प्रतिभा को सम्मानित करने के लिए अटल गौरव पुरस्कार अटल गौरव रत्न अलंकरण सम्मान समारोह का 5 वा संस्करण अटल भारत स्पोटर्स एंड कल्चरल एशोसिएशन द्वारा नां क 20 दिसम्बर 2020, रविवार, समय दोप. 12 बजे से 5 बजे सम्पन्न होगा। ज्ञात है कि यह कार्यक्रम 4 वर्षो से जबलपुर, पचमढी, इटारसी, नई दिल्ली में आयोजित किया जा चुका है। इस कार्यक्रम में खेल, कला, स्वास्थ्थ, चिकित्सा, अभिनय, शिक्षा दिव्यांगजन, मिडिया आदि क्षेत्रो में अपनी विशेष योगदान, देने वालो को 50 विभूतियों का सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मर्णोपरांतपुरस्कार, लाइफ टाईम एचीवमेंट, राष्ट्रीय उत्कृष्टता, युवा गौरव पुरूस्कार से विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।
उक्त जानकारी अटल भारत एंड स्पोर्ट्स एंड कल्चरल समिति के ceo दिलीप चंद यादव ने दी।
संपर्क 9308111185
0 Comments