Ticker

6/recent/ticker-posts

12 जनवरी को होगा साइक्लोथॉन का आयोजन स्वास्थ्य, पर्यावरण और खेलों को बढ़ावा देना होगा मकसद
भोपाल। एकलव्य स्पोट्र्स अकादमी द्वारा आगामी माह साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा। साइक्लोथॉन का मुख्य उद्देश्य खेलो को बढ़ावा देना, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता और अपने शहर को सुंदर बनाने के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है। अकादमी के कोच राम भील ने बताया कि पर्यावरण और अपनी सेहत की खातिर साइकिल के इस्तेमाल को बढ़ावा देना होगा। आज के समय प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण की समस्या से रूबरू हो रहा है। भागदौड़ भरी जीवन में लोग वाहनों का अधिक से अधिक उपयोग कर रहे हैं। इस कारण हमारा पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है। हमारे दैनिक के जीवन में साइकिल का अत्यधिक उपयोग कर हम पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। जूनियर साइक्लोथॉन 1 जनवरी 2021 को 5 किमी जूनियर साइक्लोथॉन जिसका रूट पीजी कॉलेज, पीपल चौराहा, मैन मार्केट, नीम अहिंसा द्वारा से जगात चौक, बिहारी मंदिर पिंजारा गाली मिर्ची मार्केट, पुराना बस स्टैंड होते पीपल चौराहा से पुन: पीजी कॉलेज। ओपन साइक्लोथॉन 12 जनवरी 2021को 11 किमी ओपन साइक्लोथॉन आयोजित होंगी, जिसका रूट पीजी कॉलेज से पीपल चौराहा, बस स्टैंड, गुना बायपास राजगढ़ बायपास भोपाल बायपास होते मल्तानपुरा पीपल चौराहा पहुंचेगी। आयोजन की तैयारी को लेकर वॉलीबाल फेडरेशन के जिला सचिव अतुल जगताप, सुरजीत सिंह, गौरव अग्रवाल, फिरोज लोदी, इन्द्रनारायण श्रीवास, कृष्णा शाक्यवार, रामकिशन कुशवाह, डीपी दांगी आदि खिलाडिय़ों विस्तृत चर्चा की।

Post a Comment

0 Comments