शतरंज के लिए जीवन भर अविवाहित रहने की भीष्म प्रतिज्ञा
भोपाल\ दीवानगी के इतिहास में शायद यह अनोखी ही होगी, जब किसी खेल के लिए उम्र भर अविवाहित रहने का फैसला किया जाए। निर्णय इसलिए ताकि शतरंज रक्षा में बाधा न आए, लेकिन यह सच है। प्रदेश के ऋषभ जैन ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस प्रकार की प्रतिज्ञा की है। भीष्म प्रतिज्ञा। ऋषभ विवाह बंधन को शतरंज रक्षा में मानते हैं बाधा, बचपन से शतरंज की ऐसी लगन लगी कि जो युवावस्था तक आते-आते कर्तव्य मेंं बदल गई। शतरंज के प्रति निष्ठा के चलते ग्वालियर के शतरंज प्रशिक्षक और इंटरनेशनल खिलाड़ी ऋषभ जैन ने स्वयं को शतरंज के लिए समर्पित करते हुए जीवन भर अविवाहित रहने की भीष्म प्रतिज्ञा की। वह विवाह बंधन को शतरंज की रक्षा में बाधा मानते हैं ।
भोपाल\ दीवानगी के इतिहास में शायद यह अनोखी ही होगी, जब किसी खेल के लिए उम्र भर अविवाहित रहने का फैसला किया जाए। निर्णय इसलिए ताकि शतरंज रक्षा में बाधा न आए, लेकिन यह सच है। प्रदेश के ऋषभ जैन ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस प्रकार की प्रतिज्ञा की है। भीष्म प्रतिज्ञा। ऋषभ विवाह बंधन को शतरंज रक्षा में मानते हैं बाधा, बचपन से शतरंज की ऐसी लगन लगी कि जो युवावस्था तक आते-आते कर्तव्य मेंं बदल गई। शतरंज के प्रति निष्ठा के चलते ग्वालियर के शतरंज प्रशिक्षक और इंटरनेशनल खिलाड़ी ऋषभ जैन ने स्वयं को शतरंज के लिए समर्पित करते हुए जीवन भर अविवाहित रहने की भीष्म प्रतिज्ञा की। वह विवाह बंधन को शतरंज की रक्षा में बाधा मानते हैं ।
शतरंज में नारायण
ऋषभ ने बताया की शतरंज की रक्षा उनका एकमात्र ध्येय है। उनकी निष्ठा केवल शतरंज के प्रति है। वह किसी भी स्थिति में शतरंज को त्याग नहीं सकते। यह विधाता नारायण की मर्जी है कि मैं शादी न करूं। जीवनभर अविवाहित रहकर भारतीय शतरंज कल्याण के लिए कार्य करता रहूं।
शादी उनकी शतरंज रक्षा में बाधा बन जाती जिससे वे जो काम करने के लिए आए हैं। वह पूरा नहीं हो पाता। उन्होंने एक राज को साझा करते हुए बताया कि कलकत्ता में इंटरनेशनल रैंटिग शतरंज प्रतियोगिता के दौरान वे अपने विवाह और शतरंज के सुरक्षित भविष्य के बारे में सोचने लगे, लेकिन उस समय शतरंज खेलते हुए जब वे पूरी तरह युद्ध में फंस चुके थे, तब नारायण से आवाज आई कि जो त्याग तुम जीवन में करने वाले हो वही यहां पर करो। उसी पल ऋषभ ने शादी के त्याग के फैसले को नारायण की मर्जी मान लिया था।
0 Comments