Ticker

6/recent/ticker-posts

आंदोलन के लिए तैयार हो रहा प्रदेश का खेल शिक्षक संघ

 आंदोलन के लिए तैयार हो रहा प्रदेश का खेल शिक्षक संघ 

भर्ती की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री डंग को दिया ज्ञापन



भोपाल। मप्र में खेल शिक्षकों की भर्ती को लेकर रोष चरम पर है। पिछले कई वर्षों से बेरोजगारी का दंश झेल रहे खेल शिक्षक सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये से दुखी हैं। सरकारें बदलीं लेकिन खेल शिक्षक संघ मी मांग पर किसी ने तवज्जो नहीं दी। इसी उपेक्षा से नाराज खेल शिक्षक अब प्रदेश की सड़कों पर उग्र आंदोलन की तैयारी में जुट गया है। 

बीपीएड संघ मध्यप्रदेश के संभाग अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा कि इससे पहले कई बार इस विषय पर सरकार के प्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर मांग की जाती रही है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। हालात बद से बद्तर होते जा रहे हैं। पढ़ा लिखा खेल शिक्षक अब मजदूरी कर रहा है। उन्होंने कहा कि यूं तो सरकारें फिजिकल फिटनेस के लिए स्कूली स्तर पर खेल को लेकर रूपरेखा बनाती रही है, लेकिन स्कूलों में खेल शिक्षकों की भर्ती को लेकर गुरेज करती रही है। संघ की मांग है कि खेल शिक्षक की भर्ती निकाली जाना चाहिए। साथ ही मध्य प्रदेश के मूल निवासी को ही प्राथमिकता दी जाना चाहिए।

मंत्री से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया

खेल शिक्षक की भर्ती मांग को लेकर संघ के पदाधिकारियों ने केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के सीतामऊ आगमन पर उनसे मुलाकात की है। मंत्री को अवगत कराया गया है कि कि मध्यप्रदेश में 2008-09 के बाद स्कूल शिक्षा विभाग में खेल शिक्षक की भर्ती नहीं हुई है और न ही खेल शिक्षक को अतिथि के रूप में रखा गया है। यह हालात जब हैं जबकि 2018 मध्यप्रदेश शासन के राज्यपत्र में खेल शिक्षक भर्ती का उल्लेख किया गया है। 

भोपाल में होगा निर्णय

संजय चौहान ने कहा कि बीपीएड संघ मप्र पूरे प्रदेश जिला, तहसील, ब्लाक स्तर धरना प्रर्दशन करेगाञ इसके अलावा भूख हड़ताल जैसा आंदोलन करेगा। इसके लिए भोपाल में रणनीति तैयार की जाएगी। 



Post a Comment

0 Comments