Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री हरिशचंद जगताप स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

 खिलाडिय़ों को हरसंभव मदद, ताकि कोई कमी न रहे : रामचन्द्र दांगी



 ब्यावरा। यूनिक वॉलीबाल फेडरेशन जिला राजगढ़  में स्व. श्री हरिशचंद जगताप स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले दिन बालिका वर्ग में सोनकच्छ की टीम ने उज्जैन पर शुरुआती जीत दर्ज की है। दूसरा मैच कालापीपल और ब्यावरा के बीच खेला गया, जिसमें कालापीपल जीता। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र दांगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। 



कार्यक्रम की अध्यक्षता वॉलीबाल फेडरेशन के जिला अध्यक्ष दीपेन्द्र शर्मा ने की। स्वागत भाषण जिला सचिव अतुल जगताप ने किया। निर्णायक की भूमिका में होशंगाबाद के नवीन पाटीदार, अकबर अली ने की। कार्यक्रम का संचालन राम भील ने किया। इस अवसर पर संभागीय खेल अधिकारी शर्मिला डाबर, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी इकबाल अली, जिला पंचायत सदस्य गोविंद गुर्जर, महेंद्र गुर्जर, फरीद अहमद अंसारी, विश्वनाथ दांगी, पूनम मेवाड़, शा हाईस्कूल प्राचार्य बनवारी शाक्यवार, कोच फिरोज लोदी, आयुष अरोरा, अकबर अली, यश जगताप, मनीष शाक्यवार, सुमित सोनी, शुभम तिवारी, वरिष्ठ खेल शिक्षक मुकेश शर्मा, सचिन शर्मा, इंदर नारायण श्रीवास, मनीष नायक आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments