जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, शिक्षा के लिए बांटी किताब
BAC Avanger क्लब भोपाल के चार साल पूरे
भोपाल। BAC Avanger क्लब भोपाल ने अपने चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटे। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने तुंमड़ा खेड़ा में नए कपड़े, स्कूली किताबे और अन्य शिक्षा की सामग्री वितरित की। साथ ही राइडिंग के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया। क्लब के फाउंडर जीतेंद्र बोड़के और क्लब के अन्य सदस्य मार्क नरनोहा, दिव्यराज सिंह, विवेक श्रीवास्तव, दिनेश चंदवानी, संदीप राठी, राजेश अग्रवाल, आकाश बालकृष्ण, मनन शील, पुष्कर आदि सदस्यों ने दो अन्य क्लब हेल्प बाक्स और befikree क्लब ने डोनेशन के द्वारा मदद पहुंचाई!!
Bac क्लब के फाउंडर जीतेंद्र बो़डके ने बताया की आगे भी हम ऐसी जागरूकता राइडिंग करते रहेगें! सुरक्षा को लेकर जितेंद्र ने कहा कि लोगो में जागरूकता लाने के लिए हेलमेट, ग्लब्स, जैकेट आदि का उपयोग की जानकारी जागरूकता जानकारी हेतु भी क्लब द्वारा राइडिंग करते रहेंगे!!
0 Comments