स्व.श्री हरिशचंद जगताप स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन ..
नरसिंगढ़ के बालक और बालिकाओ ने मारा मैदान
ब्यावरा। यूनिक वॉलीबाल फैडरेशन जिला राजगढ़ द्वारा स्व.श्री हरिशचंद जगताप की स्मृति में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ, मुख्य अतिथि विधायक रामचन्द्र दांगी एवं अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भारतीय शूटिंगबाल टीम के कप्तान रहे भास्कर राव ने की। अतिथियों का स्वागत जिला सचिव अतुल जगताप ने किया । अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भास्कर राव ने कहा कि खेल भावना खिलाड़ियों को एकता के सूत्र में बांधे रखती है हम सब को खिलाड़ी सेे प्रे्रना लेना जो नाजो टीम एवं राष्ट्र के लिए खेलते हुए समाजिक एकता मजबूती प्रदान करते है।
जिला सचिव अतुल जगताप ने अतिथियों एवं सभी खेलप्रेमी दर्शकों, खिलाड़ियों कोच व विद्यालय संस्था,पुलिस प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन, मीडिया परिवार आदि सभी को कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया गया।
बालक वर्ग
प्रथम पुरस्कार- 11000 एवं ट्राफी - संरक्षक बी.के गुप्ता।(नरसिंगढ़)
द्वितीय पुरस्कार- 7000 एवं ट्राफी - जिला सचिव अतुल जगताप।(ब्यावरा)
बालिका वर्ग
प्रथम पुरस्कार - 5000 एवं ट्राफी जिला अध्यक्ष दीपेंद्र शर्मा (नरसिंगढ़)
द्वितीय पुरस्कार - 3000 एवं ट्राफी जिला उपाध्यक्ष राकेश पांडे।(राजगढ़) की ओर से निर्णायक की भूमिका में होशंगाबाद के नवीन पाटीदार ,अकबर अली ने की, और कार्यक्रम का संचालन राम भील ने किया। इस अवसर पर जिला वॉलीबाल फैडरेशन के संरक्षक बीके गुप्ता , जिला अध्यक्ष दीपेन्द्र शर्मा,पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी डॉ.खलील रहमान,इक़बाल अली,पुरषोत्तम शाक्यवार, राकेश पाणडेय, सुनील बाफना सुनील बाफना, इक़बाल हुसैन,कोच फिरोज लोदी,राशिद खान, सुरजीत सिंह, राहुल दांगी, सुंदरलाल पहलवान,यश जगताप, मनीष शाक्यवार,सुमित सोनी,शुभम तिवारी, वरिष्ठ खेल शिक्षक मुकेश शर्मा, इंदर नारायण श्रीवास, जय नायक आदि उपस्थित रहे।ब्यावरा टीम के खिलाड़ी आयुष अरोरा, शरद राजपूत, मनीष यादव, रोहित प्रजापति, शहील खान, सुमित सोनी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
0 Comments