स्टेट ऑनलाइन ओपन शतरंज टूर्नामेंट
कोलकाता के सत्य शेखर प्रथम और एमपी के अभिषेक को तीसरा स्थान
भोपाल। एलएएचएस ग्वालियर द्वारा आयोजित इंटर स्टेट ओपन शतरंज टूर्नामेंट में मप्र के अभिषेक सोनी ने तीसरा स्थान हासिल किया है। खेले गए ऑनलाइन मुकाबले में कोलकाता के रेटेड खिलाड़ी सत्य शेखर मित्र ने उम्दा चालों से विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। दूसरा स्थान आसाम के रेटेड खिलाड़ी तनवीर अहमद रहे। उल्लेखनीय रहे कि सतना एमपी के रेटेड खिलाड़ी अभिषेक सोनी ने लगातार बाजिया जीती और तीसरा स्थान हासिल किया। चौथा स्थान उदयपुर राजस्थान के रेटेड खिलाड़ी सुधाकर को मिला एवं पांचवा स्थान भुवनेश्वर ओडिशा के रेटेड खिलाड़ी ओम आदित्य खड़ांगा को मिला।
ओपन बालिका वर्ग में कानपुर की साक्षी वर्मा को प्रथम और बालक वर्ग में कर्नाटक के रशित एसपी को मिला।
इसके अलावा प्रिया प्रयागराज, स्तुति सिंह बिहार, शिवानी अहूजा न्यू दिल्ली, मिशा पाहुजा इंदौर, गौरव पृथ्यानी रायपुर, अनिरुद्ध गौतम उन्नाव, निशांत राज झारखंड और शिवम् श्रीवास्तव कानपुर ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्राइज लिस्ट में जगह बनाई। आयोजन सचिव और इंटरनेशनल शतरंज खिलाड़ी ऋषभ जैन ने बताया कि आज तीन आयोजन होंगे, जिसमें अंडर-14 आयु वर्ग की इंटर स्टेट क्लासिकल और साढ़े सात बजे इंटरनेशनल ओपन प्रतियोगिता आयोजित होगी।
0 Comments