Ticker

6/recent/ticker-posts

फिल्म का मुहुर्त कल भोपाल में

ऐसे हो जाए गांव हमारे'' फिल्म का मुहुर्त कल


कृष्णा बालीवुड फिल्मस् के बैनर तले  बन रही फिल्म

भोपाल । स्ट्रीट रेस्टोरेंट भोपाल हाट, डी.बी. मॉल के पीछे भोपाल में होगा। इस कार्यक्रम में फिल्म प्रोड्यूसर सविता किसना गोहे, राईटर परसराम बचले, संस्थापक / अध्यक्ष अखण्ड भारत साहित्य कला विकास मंच एवं फिल्म डायरेक्टर प्रेमनारायण शर्मा भोपाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। ऐसे हो जाऐ गांव हमारे' फिल्म में गांव को आत्मनिर्भर बनाते हुए पशुपालन, पर्यावरण, जल संरक्षण संवर्धन, गांव की एकता और विकास आदि जैसे महत्वपूर्ण विषय पर प्रकाश डाला गया है। ऐसे हो जाएं गांव हमारे" फिल्म से गांव, समाज और देशवासियों तक एक अच्छा संदेश प्रदान करने का प्रयास ही हमारी फिल्म का उद्देश्य है। इस फिल्म को माता-बहिनें समस्त परिवार सहित एक साथ बैठकर देख सकेंगे। मूहुर्त के पश्चात् ऑडिशन प्रारंभ हो सकेंगे। लीड रोल के साथ-साथ मंत्री, मुख्यमंत्री एवं अन्य रोल में स्थानीय कलाकार अपने अभिनय हो दिखा पायेगें। मूहुर्त कार्यक्रम में मास्क एवं सोशन डिसटेशिंग का पालन किया जाएगा।

प्रोड्यूसर सविता किसना गोहे ने बताया कि मुहुर्त रविवार दिनांक 20.12.2020. समय- दोपहर 1 बजे, स्थान 9 मसाला भोपाल ने होगा । 


Post a Comment

0 Comments