शतरंज के बादशाह का विश्वनाथन आनंद का जन्मदिन
देश-विदेश के खिलाडिय़ों के साथ भारत की जुगलबंदी
भोपाल/ एलएएचएस ग्वालियर द्वारा विश्वविजेता विश्वनाथ आनंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित इंटरनेशनल ऑनलाइन ओपन शतरंज प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें देश और विदेश के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लेकर आनन्द का जन्मदिन मनाया। आयोजन सचिव और इंटरनेशनल शतरंज खिलाड़ी ऋषभ जैन ने बताया कि 368वीं इस प्रतियोगिता में 7 साल से 70 साल तक के खिलाडिय़ों हिस्सा लिया।
विजेता
ओपन कैटेगरी:- में सत्य शेखर मित्र कलकत्ता, ईसन विक्टर नाइजीरिया, निकोलस नौलि इंडोनेशिया जबकि वेटरन कैटेगरी में कुनालकांत सक्सेना इंदौर, आदित्य पटनायक ओडिशा विजेता रहे।
बालक अंडर-14:- ओम आदित्य ओडिशा, शिवेश सिंह वाराणसी। बालक अंडर-12 में वीएस नंदीश तमिलनाडु और तनवीर अहमद आसाम।
बालक अंडर-10:- में शुवांग कश्यप गुवाहाटी, सर्वेश मधुकर महाराष्ट्र। बालक अंडर-8 में एम पवाना सांई बैंगलोर, लक्ष्य पालीवाल कानपुर। बालिका अंडर-14 में हर्षिका काकरिया मुंबई और प्रिया यादव प्रयागराज।
बालिका अंडर-12:- ऋतुजा कांबले बदलापुर, तमन्ना रोहतक। बालिका अंडर-10 स्वरा सूर्या उज्जैन, देविका शर्मा अजमेर।
सांत्वना पुरस्कार:- शिवानी आहूजा दिल्ली, शुभम गुप्ता कानपुर, आर्यन साधवानी लखनऊ, ध्यान एन कर्नाटका, मिथुन इरैयानबू तमिनाडु, ई एम गुनेर टर्की, रक्वर्डो इटली का नाम शामिल है।
0 Comments