Ticker

6/recent/ticker-posts

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी क्रिकेट के अंतर्गत पहला टेस्ट कल

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी क्रिकेट के अंतर्गत पहला टेस्ट कल



ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी से हैं जुड़े अहम रिकॉर्ड

एजेंसी ।। एडिलेड

एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयार है। कल यानि 17 दिसंबर से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज का सभी को बेसब्री से इंतजार है। कोरोना काल की इस सीरीज पर दोनों टीमों के साथ ही दुनियाभर के प्रशंसकों की भी नजर है। एडिलेड में गुलाबी गेंद से होने वाले पहले डे-नाईट टेस्ट के लिए दोनों ही टीमें तैयारी में लगी हैं। 

दोनों टीमें अब तक पिंक बॉल टेस्ट नहीं हारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से एडिलेड ओवल में 4 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। यह मैच डे-नाइट होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा। इंटरनेशनल लेवल पर ऑस्ट्रेलिया को डे-नाइट फॉर्मेट में टेस्ट मैच खेलने का सबसे ज्यादा अनुभव है। उसने 7 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। इससे उलट भारत के पास सिर्फ 1 डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है, जो उसने पिछले साल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। भारत का यह विदेशी जमीन पर पहला डे-नाइट टेस्ट भी होगा। ये मैच भारतीय समयानुसार कल सुबह 9:30 बजे शुरू होगा।

भारत ने टी-20, ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज जीती

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। वहीं भारतीय टीम ने 2-1 टी-20 सीरीज अपने नाम की थी। इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया-्र के खिलाफ तीन दिवसीय पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच भी खेला था, जो कि ड्रॉ रहा।

रिकॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 28 और ऑस्ट्रेलिया ने 42 मैच जीते हैं। जबकि 27 मैच ड्रॉ और 1 बेनतीजा रहा। वहीं ऑस्ट्रेलिया में दोनों के बीच 48 मैच खेले गए। इसमें से भारत ने सिर्फ 7 और ऑस्ट्रेलिया ने 29 मैचों में जीत हासिल की। 12 मैच ड्रॉ रहे।



सर्वाधिक विकेट लेने वाले 

गेंदबाज         विकेट

नाथन लियोन 51

अनिल कुंबले 49

ब्रेट ली 45

मोहम्मद शमी 31

इशांत शर्मा 31

एक पारी में सर्वश्रेष्ठ 

अनिल कुंबले 8/141 

नाथन लियोन 7/152 

पैट कमिंस 6/27 

जसप्रीत बुमराह 6/33 

अजित अगरकर 6/41


Post a Comment

0 Comments