Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के घर पर चोरों का धावा।

ब्रेकिंग न्यूज 
Breaking news
 (Sonu goller) 
सोनू गोलकर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के भोपाल के घर पर चोरों का धावा

भपाल। विश्व कप t 20 के विजेता और भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के सितारे सोनू गोलकर के घर कल रात चोरो ने धावा बोल दिया । यह जुर्रत चोरों ने उस वक्त की जब वे अपने रिश्ते दरो के यहां शादी कार्यक्रम में  भोपाल से बाहर गए हुए थे।
मध्यप्रदेश ब्लाइंड टीम के कप्तान सोनू गोलकर ने बताया कि इस दौरान उनके घर के चोरों ने सभी तले तोड़ दिए और कई कीमती चीजें को उठा ले गए सोनू ने बताया कि हालांकि चोर उन्हें बोहोत ज़्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सके क्योंकि कीमती ज़ेवर शादी कार्यक्रम के लिए अपने साथ ले गए थे । प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले सोनू गोलकर आज सवेरे ही भोपाल लौटे तब उन्हें चोरी का पता चला । शयामला हिल्स थाने में इस वारदात की शिकायत कर दी गई है पुलिस तफ्तीश में जुटी है।
 संपर्क
सोनू गोलकर

Post a Comment

0 Comments