एलएएचएस ग्वालियर के द्वारा आयोजित
इंटर स्टेट शतरंज में उत्तर प्रदेश जबकि ओपन क्लासिकल में मप्र के अभिषेक को स्थान
भोपाल। अंडर १४ ऑल इंडिया इंटर स्टेट ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में देश के अलग अलग राज्यों के अंडर १४ आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी अपनी भागीदारी पेश की। इस इंटर स्टेट टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक अंकों के साथ प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया। दूसरे स्थान पर तमिनाडु और तीसरे स्थान पर गुजरात रहा। इसके अलावा वेस्ट बंगाल, हरियाणा, आसाम ने क्रमानुसार चौथा , पांचवा , और छठवा स्थान प्राप्त किया।
आयोजन सचिव और इंटरनेशनल शतरंज खिलाड़ी ऋषभ जैन ने बताया कि इसके बाद ओपन क्लासिकल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें सत्य शेखर मित्र कोलकाता , आदित्य पटनायक ओडिशा , कलैवनान पांडिचेरी , अभिषेक सोनी सतना , एम पावाना सांई बैंगलोर, और प्रिया यादव प्रयागराज विजेता बने ।
इंटर स्टेट टूर्नामेंट के परिणाम इस प्रकार रहे
उत्तर प्रदेश ,पहला स्थान, हर्षित सिंह , अनिरुद्ध गौतम तमिलनाडु , दूसरा स्थान एम मयप्पन , आर प्रणव गुजरात, तीसरा स्थान अर्पिता पाटणकर , अशिता जैन वेस्ट बंगाल, चौथा स्थान श्रेयान बैग , आयिशिक बिस्वास हरियाणा , पांचवा स्थान मनराज सिंह, तमन्ना आसाम, छठवा स्थान तनवीर अहमद, भर्सिता सहारिया।
इसके साथ ही बालक बालिका अंटिचेस हुआ जिसमें बालिका वर्ग से साक्षी वर्मा कानपुर , साक्षी राठी रोहतक , आर्या मेहता दमन और बालक वर्ग में वियामर्श शर्मा अजमेर, अनिरुद्ध उन्नाव , शिवम् श्रीवास्तव कानपुर, विजेता बने।
0 Comments